T-20 World Cup: इस खिलाड़ी को करना होगा ये काम, हेड कोच ने बताया टीम में जगह बनाने का राज

T-20 World Cup

T-20 World Cup: लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल के पास T-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मौका हैं। अगर वो अपने बल्लेबाजी की बदौलत अपनी टीम लखनऊ को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने में सफल होते हैं उनके मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का भी यही मानना है कि अगर केएल राहुल टीम आईपीएल में टीम को खिताब दिलाने में सफल होते हैं तो T-20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में उनकी जगह तय मानी जायेगी। जांघ की मांसपेशियों की चोट से उबरकर वापसी कर रहे है। आपको बता दें कि शायद केएल राहुल आईपीएल के टूर्नामेंट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उनका भारत की T-20 टीम में चयन तय नहीं है लिहाजा उन्हें आईपीएल में बल्लेबाजी में और विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट को खुश करना होगा।

T-20 World Cup: जस्टिन लैंगर बोले टीम अच्छा करती है तो…

यह पूछने पर कि कप्तानी की निजी आकांक्षाओं और टीम के हितों में संतुलन कैसे बनाएंगे, उसके जवाब जस्टिन लैंगर ने कहा कि यह मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा है कि, ‘अगर टीम अच्छा करती है तो हर किसी को ईनाम मिलता है। केएल अगर लखनऊ टीम को आईपीएल खिताब दिलाते देते हैं तो इसका मतलब होगा कि उन्होंने अच्छी कप्तानी, अच्छी बल्लेबाजी और अच्छी विकेटकीपिंग की है।

गौतम गंभीर केकेआर के असली नायक

लखनऊ टीम के पूर्व मेंटॉर रहे गौतम गंभीर अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से जुड़ गए हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि टूर्नामेंट के दौरान उनसे टक्कर देखने को मिल सकती है। जब लैंगर ने कहा कि वह टीम के लिए गौतम गंभीर के योगदान के प्रशंसक हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘कोई टक्कर नहीं होगी उनके टीम छोड़ने से मैं दुखी हूं लेकिन वह कोलकाता नाइट राइडर्स का असली नायक हैं। हम दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग भी मेरे दोस्त हैं। और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टीफन फ्लेमिंग और माइक हंसी भी मेरे दोस्त हैं।

बिश्नोई भी दौड़ में शामिल

टीम के मुख्य कोच ने बताया है कि विकेटकीपर केएल राहुल के अलावा लखनऊ के स्टार फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई भी T-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए चयन की दौड़ में आ गए हैं। केएल और बिश्नोई के लिए यह आईपीएल काफी अहम होने वाला है। दोनों अगर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और टीम के सर पर ट्रॉफी जीतकर उसका ताज सजाते है तो दोनो के लिए भारतीय टीम का दरवाजा खुल सकता है। आपको बता दें कि केएल राहुल की टीम आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को राजस्थान के खिलाफ करेगी यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Supreme Court: सीजेआई ने एक्सेसिबिलिटी हेल्प डेस्क का किया उद्धघाटन, इन लोगों के लिए रहेगी विशेष सहायता

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।