Maharashtra Political Crisis: शरद पवार आज दिखाएंगे दम, कौन है असली बाॅस?

Maharashtra Political Crisis

Maharashtra Political Crisis: एनसीपी प्रमुख शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कराड पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम यशवंतराव चव्हाण को पुष्पांजलि अर्पित की। शरद पवार आज अपना दम दिखाएंगे कि एनसीपी का असली बाॅस कौन है? हालांकि, शरद पवार अब भी ये ही कह रहे है कि परिवार में सबकुछ ठीक है। इस विवाद को हम मिलबैठ कर सुलझा लेंगे।

Maharashtra Political Crisis: बता दें कि विवाद तब पैदा हुआ जब एनसीपी के अध्यक्ष  शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर दिया था तब से ही अजित पवार नाराज बताए जा रहे थे। राजनीतिक जानकार तब से ही शंका जता रहे थे कि अजित पवार बगावत की बिगुल फूंक सकते है औऱ हुआ भी ये ही उन्होंने बगावत करते हुए एकनाथ शिंदे की सरकार को समर्थन दे दिया। एकनाथ शिंदे ने आनन-फानन में डिप्टी सीएम पद की शपथ भी दिलाव दी।

Maharashtra Political Crisis:  प्रफुल्ल पटेल- हम है असली एनसीपी

वहीं एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि “हमने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकार बनाई है। हम NCP हैं और यही कर रहे हैं। हम अभी तय करेंगे कि मुझे दिल्ली जाना है या नहीं। हमने दिल्ली के बारे में कोई चर्चा नहीं की है, हमने केवल महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाने के बारे में चर्चा की है।”

NCP नेता अमोल मिटकारी:मैं NCP में था NCP हूं और….

वहीं NCP नेता अमोल मिटकारी दावा करते हुए कहा है कि “आज देवगिरी में सभी विधायक अजीत पवार से मुलाकात के लिए आ रहे हैं। मैं कल से यहीं हूं। जिन लोगों (विधायक) ने अजीत पवार को समर्थन दिया, उन्होंने अपनी मर्जी से समर्थन दिया है किसी दबाव में नहीं दिया है। सभी 35 विधायक अजीत पवार के साथ हैं। मैं NCP में था NCP हूं और रहूंगा।”

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे: सभी मिल कर लोकसभा की 60 सीट भी…

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि “2024 चुनाव होने तक हमारी सरकार रहेगी और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री रहेंगे। अभी देश में 16 विपक्षी पार्टी एकट्ठा हो रही है, उनकी दशा क्या है? सभी मिल कर लोकसभा की 60 सीट भी नहीं ला पाएंगे।”

महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर पुणे एनसीपी अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा कि “कल अजित पवार ने जो बीजेपी सरकार के साथ शामिल होने का निर्णय लिया, उसके बाद सभी एनसीपी समर्थकों ने पुणे में शरद पवार जी के साथ रहने का फैसला किया है और हम उनका समर्थन करते रहेंगे। हमारी बीजेपी और RSS के खिलाफ जंग हमेशा कायम रहेगी। हम ये लड़ाई जरूर लड़ेंगे और जीतेंगे।”

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस: तभी से अजित पवार नाराज चल…

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अजित पवार की बगावत को लेकर कहा कि “जिस दिन से शरद पवार ने पार्टी का कमान अपनी बेटी सुप्रिया सुले को दिया तभी से अजित पवार नाराज चल रहे थे। अब शरद पवार बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं और पार्टी के विधायकों का बहुमत अजित पवार के साथ है। ये बहुत पहले से होना था और अब शिंदे गुट महाराष्ट्र में काफी मजबूत गुट मना जाएगा और आगामी चुनाव में शिंदे गुट की प्राथमिकता अधिक होगी।”

सांसद संजय राउत (उद्धव ठाकरे गुट): शिवसेना को तोड़ दिया है, कल NCP को तोड़ दिया और अब

महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर सांसद संजय राउत (उद्धव ठाकरे गुट) ने कहा कि “ये तो कभी ना कभी होने ही वाला था। भाजपा पूरे देश में जिस तरह की राजनीति करने वाली है, वो कर ले। शिवसेना को तोड़ दिया है, कल NCP को तोड़ दिया। कुछ लोग बोल रहे थे कि कांग्रेस को भी तोड़ने वाले हैं। मगर इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा। महाराष्ट्र के लोग गुस्से में हैं और हम लड़ने के लिए तैयार हैं। हम सभी मिलकर लड़ने वाले हैं।”

पवन खेड़ा:बीजेपी ने जो फेयर एंड लवली की योजना

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अजित पवार की बगावत को लेकर कहा कि “हम पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं कि वो एक दिन पहले ही कह रहे थे कि 70,000 करोड़ भ्रष्ट लोग इक्ट्ठे बैठे हुए हैं तो उसमें से अब कितना कम हो गया। ये बीजेपी ने जो फेयर एंड लवली की योजना चला रखी है जिसे पूरा देश देख रहा है…पहले आप लोगों को भ्रष्ट कहते हो और फिर उनको ईडी तथा CBI का नोटिस भेजवा देते हो और रेड करवा देते हो और फिर उन्हें अपने पार्टी में शामिल कर लेते हैं और वो लोग साफ हो जाते हैं… चाहे वो हिमंता बिस्वा सरमा हो या अब जो शामिल हुए है चाहे कोई भी हो। अब वो (अजित पवार) वहां जाकर वही का राग गा रहे हैं।”

महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ये विपक्ष की एकता को प्रभावित नहीं कर सकता है। ये NCP का आंतरिक मामला है। मुझे पूरा भरोसा है कि शरद पवार इस स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के काबिल हैं।”

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से चल रही खींचतान के बीच शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की और दावा किया कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है। इसके बाद उन्होंने अपने करीबी विधायकों के साथ मिलकर शपथ भी ले ली और खुद डिप्टी सीएम बन गए। 

ये भी पढ़ें…

Dehradun To Shahranpur: मोदी सरकार ने बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, महज डेढ़ घंटे में 42 KM कम हो जाएगी दूरी
PM Modi: राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान रानी दुर्गावती को दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी बोले, “कांग्रेस जैसे दलों की गारंटी का मतलब नियत में ‘खोट और …’

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।