Delhi: कांग्रेस ने अल्का लांबा के बयान से पल्ला झाड़ा, दिल्ली लोकसभा सीटों पर नहीं हुई कोई बात

Delhi
Delhi: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही ‘महागठबंध इंडिया’ में फूट पड़ती नजर आ रही है। मानसून सत्रे में ‘दिल्ली सर्विस बिल’ के पास होने के बाद ही राजनीतिक पंडित मानकर चल रहे थे कि कभी भी महागठबंधन टूट सकता है और आज ये उनकी सोच सही भी सबित हो रहा है। जैसे ही कांग्रेस की नेता अलंका लांबा ने कांग्रेस के हाईकमान की मीटिंग के बाद तय हुए फैसले की जानकारी मीडिया को दी तभी महागठबंधन में फूट पड़ने की शुरूवात हो गई। जिसके बाद महगठबंधन के अन्य दलों में हड़कंप मच गया नितीश कुमार ने केजीवाल से बात भी की जिसका क्या नतीज निकला इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन कांग्रेस की तरफ से डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में कांग्रेस के नेता ने अल्का लांबा के बयान को निजी बयान बताया और साथ ही कहा कि बैठक में

कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज: किसी भी पार्टी का कोई प्रवक्ता किसी भी राज्य में सीट बंटवारे पर फैसला

Delhi: AAP नेता एवं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला किया उस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता के बयान पर सफाई दी है…किसी भी पार्टी का कोई प्रवक्ता किसी भी राज्य में सीट बंटवारे पर फैसला नहीं ले सकता, यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और ऐसे मुद्दों पर सभी दलों की मौजूदगी में चर्चा की जाती है। यह कोई प्रवक्ता तय नहीं कर सकता।”

Delhi: हालंकि बाद में कांग्रेस के नेताओं ने अल्का लांबा के बयान को उनका निजी बयान बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। AICC दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि “बैठक ख़त्म होने के बाद मैंने साफ़ कहा कि बैठक में चुनाव या गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने यह भी कहा कि INDIA गठबंधन की कोई भी चर्चा केवल मल्लिकार्जुन खरगे जी की उपस्थिति में होगी।”

गोपाल राय: कांग्रेस को अपने नेताओं पर नियंत्रण रखना चाहिए

वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के बयान पर आप सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “कांग्रेस को अपने नेताओं पर नियंत्रण और अपने रुख को स्पष्ट करने की जरूरत है। दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता और प्रदेश अध्यक्ष के बयानों का खंडन कर दिया है, जिसपर आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा कि जब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अपने नेताओ के बयानों का खंडन कर दिया तो आप हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कांग्रेस को अपने नेताओं पर नियंत्रण रखने की जरूरत है।”

गोपाल राय ने नसीहत देते हुए कहा कि “सभी दलों की जिम्मेदारी है कि ऐसे बयानों से बचें, क्योंकि कभीकभी छोटेछोटे बयान बड़ा नुकसान कर देते हैं और रही बात सीटों कि तो ये इंडिया की बैठक में तय होगा और आगामी बैठक में बहुत कुछ साफ हो जाएगा. इसलिए सभी को धैर्य रखने की जरूरत है।”

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता अल्का लांबा के लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सातों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी जिसकोे बाद कांग्रेस और आप आमने-सामने आ गई। अल्का लांबा के बयान के बाद आप की प्रवक्त प्रियंका कक्कड़ ने तो यहां तक कह दिया कि “महागठबंधन में रहना समय की बर्बादी…”

Delhi: कांग्रेस नेता अलका लांबा: 7 महीने और 7 सीटें(दिल्ली लोकसभा)

Delhi: आपको बता दें कि कांग्रेस नेता अलका लांबा ने दिल्ली में 7 लोकसभा सीटो पर अकेल चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा था कि “तीन घंटे तक चली बैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, के.सी. वेणुगोपाल और दीपक बाबरिया मौजूद थे। संगठन को मज़बूत करने, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करने पर बात हुई। 7 महीने और 7 सीटें(दिल्ली लोकसभा) हैं। सभी सीटों पर हर नेता को आज से अभी से निकलना है, संगठन की तरफ से जिसको जो भी ज़िम्मेदारी दी जा रही है, उसे हम निभाएंगे। मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है।”

AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़: INDIA गठबंधन में जाने का कोई मतलब नहीं

Delhi: कांग्रेस का दिल्ली में 7 लोकसभा सीटों पर अकेल चुनाव लड़ने के फैसले के बाद AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने जमकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि “अगर वे (कांग्रेस) दिल्ली में गठबंधन नहीं करते, तो INDIA गठबंधन में जाने का कोई मतलब नहीं है, यह समय की बर्बादी है। हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि INDIA गठबंधन की अगली बैठक में शामिल होना है या नहीं।”

ये भी पढ़ें…

IND vs IRE: बुमराह एंड कंपनी की आयरलैंड दौरे पर अग्नि परीक्षा पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Chandrayaan-3 Mission: आज ‘दो टुकड़ों’ में बंट जाएगा चंद्रयान-3, प्रोपल्‍शन मॉड्यूल को विक्रम लैंडर से अलग करेगा ISRO
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।