Delhi Jwellery Loot Case:भोगल लूट मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ से दो लोगों को हिरासत में लिया

Delhi Jwellery Loot case
Delhi Jwellery Loot Case: दिल्ली के भोगल इलाके में एक गहने की दुकान से करीब 20-25 करोड़ रुपए की चोरी का मामला सामने आया था जिसके बाद से ही पुलिस लुटेरों की खोज में लगी हुई थी। कई सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करने के बाद पुलिस को लुटेरों की पहचान करने में मदद मिली। जिसके बाद पुलिस ने लुटेरों की पकड़ने के लिए कई राज्यों मे दबिश डाली गई तब कही जाकर पुलिस टीम को कामयाबी हाथ लगी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग इलाके से दो लोगों को हिरासत में लिया। इनमे से एक आरोपी का नाम लोकेश तो दूसरे का नाम शिवा है।

बिलासपुर के एसपी संतोष सिंह:  12.50 लाख रुपए नकद और 18 किलो सोना, हीरे बरामद

Delhi Jwellery Loot Case: भोगल ज्वेलरी दुकान में चोरी मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़ से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ जारी है। बिलासपुर के एसपी संतोष सिंह ने कहा, “दुर्ग में एक आरोपी से 12.50 लाख रुपए नकद और 18 किलो से अधिक सोना और हीरे जब्त किए गए हैं।” 

 

Delhi Jwellery Loot Case: 25 करोड़ की लूट को दिया था अंजाम

 

Delhi Jwellery Loot Case: बता दें कि गत 26 सितंबर को चोरों ने दीवार तोड़कर 25 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरों के पास से ज्यादातर गहने और कैश रिकवर कर लिए हैं। आरोपियों से पूछताछ चल रही है और पुलिस टीम को कोशिश है कि सारी चोरी किए गए गहनों को रिकवर किया जाए।

हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने में हुआ था मामला दर्ज

 

Delhi Jwellery Loot Case: जानकारी के मुताबिक शोरूम मालिक ने 24 सितंबर की रात 8 बजे दुकान बंद की और 26 सितंबर सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट जब दुकान खुली तो घटना के बारे में चोरी की जानकारी मिली। दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया था कि 30 किलोग्राम सोने के आभूषण और पांच लाख रुपये नकद चोरी हुए हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने में यह मामला दर्ज है।

 

ये भी पढ़ें…

MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिल सकता है तीसरी लिस्ट में विधायकी का टिकट, यशोधरा राजे नहीं लड़ेंगी चुनाव
UP News: आईटी रेड में खुलासा 6 सरकारी विभागों के जौहर यूनिवर्सिटी में लगे थे 106 करोड़
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।