MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिल सकता है तीसरी लिस्ट में विधायकी का टिकट, यशोधरा राजे नहीं लड़ेंगी चुनाव

MP Election 2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अभी तक अपने 79 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। वहीं प्रदेश में उन बड़े चेहरों की चर्चा हो रही है जिन्हें इन शुरुआती दो सूचियों में जगह नहीं मिली है। इनमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और यशोधरा राजे सिंधिया जैसे कई दिग्गज शामिल हैं। इस बीच खबर आ रही है कि यशोधरा राजे ने इस बार चुनाव लड़ने के इंकार कर दिया है वहीं खबरें ये भी हैं कि उनकी जगह उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

MP Election 2023: क्या सिंधिया भी मैदान में उतरा जाएगा?

MP Election 2023: नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और राकेश सिंह जैसे दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारे जाने के बाद आम लोगों के बीच में ही नहीं बल्कि बीजेपी पार्टी में भी अटकलों का दौर जारी है। दरअसल, भोपाल में बीजेपी के नेताओं ने एक बयान में कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की तीसरी सूची के नाम और भी चौंकाने वाले होंगे। हालांकि पार्टी नेता के इस बयान के बाद प्रदेश में चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया। लोग कयास लगा रहे हैं कि अब कौन से दिग्गज नेता को मैदान में उतारा जाएंगा?

एक अक्टूबर को भोपाल आएंगे अमित शाह

 

MP Election 2023: दरअसल, मध्य प्रदेश में तीसरी लिस्ट भी जल्द आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक अक्टूबर को भोपाल आ सकते हैं और कई नाम को फाइनल कर सकते हैं, इसके बाद तीसरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी।वहीं इस लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल हो सकता है।

सिंधिया को शिवपुरी से मिल सकता है टिकट

 

MP Election 2023: खबरों के मुताबिक यशोधरा राजे सिंधिया स्वास्थ्य कारणों से शिवपुरी से नहीं लड़ना चाहती हैं, इसलिये ज्योतिरादित्य को शिवपुरी से टिकट मिल सकता है। सिंधिया के अलावा सुधीर गुप्ता, वीरेंद्र कुमार और रोडमल नागर को भी बीजेपी अपनी तीसरी लिस्ट में जगह दे सकती है।

दूसरी लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसदों का टिकट कटा

 

MP Election 2023: बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को टिकट दिया है। हालांकि इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं है। साथ ही पार्टी ने अभी तक सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी टिकट नहीं दिया है, जबकि पिछले चुनाव में पहली ही सूची में बीजेपी ने सीएम शिवराज को टिकट दे दिया था। इसको लेकर कांग्रेस बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

MP Election 2023: उधर, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के टिकट देने पर कांग्रेस ने जुबानी हमला बोला है। कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा- “भाजपा जितने सजावटी उम्मीदवार ला रही है, जनता का आक्रोश उतना ही ज्यादा बढ़ रहा है, कारण स्पष्ट है। जनता मान रही है कि जो मंत्री चुनाव लड़ेंगे, उनका मंत्रालय जो पहले से ही सुप्त है अब और भी निष्क्रिय हो जायेगा, तो फिर जनता के रुके हुए काम कैसे होंगे। इस वजह से आक्रोश बढ़ रहा है।”

MP Election 2023: उन्होंने आगे कहा, “जो सत्ताधारी सासंद चुनाव लड़ेंगे, उनका संसदीय क्षेत्र उपेक्षित होगा, जिसका खामियाजा जनता ही भुगतेगी। ये तथाकथित बड़े लोग पार्टी के दबाव में बेमन से लड़ेंगे और हारेंगे तो जनता के खिलाफ हो जाएंगे, जिसके कारण जनता उनकी उपेक्षा और उनके उत्पीड़न का शिकार होगी।”

कमलनाथ ने कहा कि “इस कारण एक तरफ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता, तो वहीं दूसरी तरफ़ कनिष्ठ नेता भी नाराज़ हैं क्योंकि कई युवा नेता जो पहले से चुनाव की तैयारी कर रहे थे वो अपने को ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। भाजपा भ्रमित भी है और भयभीत भी।”

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

UP News: आईटी रेड में खुलासा 6 सरकारी विभागों के जौहर यूनिवर्सिटी में लगे थे 106 करोड़
Amit Shah: PHDCCI के 118वें वार्षिक सत्र 2023 सम्मेलन में गृहमंत्री शामिल,कहा-“राइजिंग इंडिया थीम चुनने के लिए टीम को बधाई”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।