UP News: आईटी रेड में खुलासा 6 सरकारी विभागों के जौहर यूनिवर्सिटी में लगे थे 106 करोड़

UP News

UP News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। छापे के दौरान यह पता चला है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत आईएएस अधिकारियों और इंजीनियरों की एक टीम के साथ, कथित तौर पर स्थापित प्रोटोकॉल की अवहेलना की और मौलाना जौहर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में ₹106 करोड़ की भारी राशि खर्च की।

UP News: आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी के दौरान आजम के आवास और मौलाना जौहर विश्वविद्यालय से मिले दस्तावेजों से वित्तीय अनियमितताओं और संभावित मनी लॉन्ड्रिंग का संदेह पैदा हुआ है। इसने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जांच शुरू करने को प्रेरित किया है। इसके अतिरिक्त, उस कानूनी ढांचे के बारे में भी सवाल उठाए गए हैं जिसके तहत एक निजी विश्वविद्यालय को सरकारी धन का इतना बड़ा आवंटन किया गया था। वहीं सरकारी अधिकारियों से भी पूछा गया है कि किस नियम और आदेशों के तहत उन्होंने सरकारी खजाने से इतनी बड़ी रकम एक निजी विश्वविद्यालय में लगा दी । आयकर विभाग ने 13 सितंबर को जौहर विश्वविद्यालय पर छापा मारा था ।

UP News: निजी विश्वविद्यालय के निर्माण पर सरकारी राशि के खर्च का कोई प्रावधान नहीं है। माना जा रहा है कि आजम खान ने पिछली सरकार में अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए इस राशि को यूनिवर्सिटी निर्माण मद में ट्रांसफर कराया। दरअसल, यूनिवर्सिटी निर्माण में हुए खर्च की जांच आयकर विभाग की ओर से की जा रही है। यूनिवर्सिटी ट्रस्ट ने जांच के दौरान देश-विदेश से चंदा मिलने की बात कही।

प्रवर्तन निदेशालय की हो सकती है जल्द एंट्री

 

UP News: हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जितना खर्च दिखाया जा रहा था, निर्माण में उससे अधिक खर्च हुआ था। इसके सिरे को लेकर कागजातों को खंगाला गया तो सरकारी विभागों से यूनिवर्सिटी ट्रस्ट को पैसे आने की बात सामने आई। इसके बाद ऐसी चर्चा है कि प्रवर्तन निदेशालय की इस मामले में जल्द एंट्री हो सकती है। ईडी सरकारी राशि के निजी यूनिवर्सिटी निर्माण में डायवर्ट किए जाने के मसले की जांच कर सकती है।

UP News:विश्वविद्यालय की जमीन का हो रहा हैं मूल्यांकन

 

जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण से पहले उसके पास पीडब्ल्यूडी विभाग का एक गेस्ट हाउस, सड़क और 32केवीए के सब स्टेशन बनवाया गया था। सरकारी धन से कई अन्य निर्माण कराए जाने की बात भी सामने आई थी। यह भी सामने आया था कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के माध्यम से 7.42 करोड़ रुपये के उपकरण सहारनपुर स्थित बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी को दान दिए गए थे।

 

UP News: जौहर विश्वविद्यालय की जमीन का मूल्यांकन भी कराया जा रहा है।विश्वविद्यालय के निर्माण में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की रकम खर्च की गई थी। ईडी भी आजम खां के विरुद्ध तीन मामलों की जांच कर रहा है। इनमें जल निगम भर्ती घोटला व जौहर विश्वविद्यालय के मामले शामिल हैं। ईडी ने बीते दिनों आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम, पत्नी तंजीन फातिमा व सीए को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब भी किया था।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Amit Shah: PHDCCI के 118वें वार्षिक सत्र 2023 सम्मेलन में गृहमंत्री शामिल,कहा-“राइजिंग इंडिया थीम चुनने के लिए टीम को बधाई”
मणिपुर: सीएम वीरेन सिंह के घर पर आगजनी की कोशिश, पुलिस ने भीड़ पर दागे आंशू गैस के गोले
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।