Rouze Avenue Court: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कि रिमांड 1 मई तक बढ़ाई गई, 26 फरवरी से ही जेल में बंद है

Rouze Avenue Court

दिल्ली: पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी और सीबीआई के मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक मई तक बढ़ा दी। सीबीआई और ईडी दोनों के मामलों में उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो गई थी।

आपको बता दें कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सिसोदिया को 17 अप्रैल तक ED की कस्टडी में भेज दिया था। इसीलिए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि मंगलवार, 18 अप्रैल को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है।

सिसोदिया 26 फरवरी से ही जेल में है

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। 7 दिन की सीबीआई रिमांड के बाद कोर्ट ने 6 मार्च को सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था। यहां ED ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की थी और जेल से ही एजेंसी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।

ED कर रहीं शराब नीति घोटाले की जांच

ED का दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि नई शराब नीति बनाने में साउथ दिल्ली के व्यापारियों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई थी। इस मामले में ED ने 6 मार्च को हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के. कविता का नाम भी सामने आया था।

एजेंसी इस केस में कविता से भी पूछताछ कर चुकी है। इसी मामले में रविवार को CBI ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से साढ़े 9 घंटे पूछताछ की गई। उधर, इस मुद्दे पर दिल्ली की सियासत गर्म है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी, दोनों की पार्टियां विरोधप्रदर्शन कर रही हैं।

ये भी पढ़ें…

Delhi Liquor Scam: भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ सड़कों पर बोला हल्ला बोल, दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम से मांगा इस्तीफा
Atiq Ahmed: अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर विपक्ष हुआ हमलावर, महबूबा ने कहा-“अतीक कोई फरिश्ता तो नहीं, लेकिन यूपी में है…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।