RCB Vs CSK: बेंगलुरु में गेंदबाजों को बहाना पड़ेगा पसीना, जानिए कैसा है पिच और मौसम का मिजाज

RCB Vs CSK

RCB Vs CSK: IPL 2023 में आज लीग राउंड का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमनें-सामनें होंगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने चार मैच खेले हैं जिसमें से उसे दो में जीत और दो में हार मिली है। ठीक ऐसा ही हाल आरसीबी का भी है।

RCB घरेलू मैदान पर दूसरी जीत के लिए बेताब

RCB Vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को आखिरी गेंद पर जाकर तीन रन से मात मिली थी। वहीं आरसीबी को अपने पिछले मैच में जीत मिली थी। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैदान पर 23 रन से हराया। इस सीजन में चेन्नई और आरसीबी पहली बार आमने-सामने होंगी। बेंगलुरु अपने घर पर लगातार दूसरी जीत हासिल करने के लिए बेताब है।

RCB Vs CSK: बल्लेबाजों को मिलेगा पिच से फायदा

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों का स्वर्ग कहा जाता है। यहां की फ्लैट पिच पर बल्लेबाजों को गेंद के साथ अच्छा कनेक्शन मिलता है। यहां की बाउंड्री भी छोटी है । ऐसे में फैंस को छक्के और चौकों की बरसात देखने को मिलती है। ऐसे में यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बैंगलोर और चेन्नई के आंकड़े

RCB Vs CSK: अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 31 मैच हुए हैं इन 31 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात्र 10 मैचों में ही जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है। वहीं, इन दोनों टीमों के बीच एक मैच ऐसा हुआ था, जिसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया था इन आंकड़ों को देखने से साफ पता चलता है कि चेन्नई की टीम आंकड़ों के लिहाज से काफी आगे हैं, लेकिन आखिरी मैच में बैंगलोर को जीत हासिल हुई थी।

RCB Vs CSK: आरसीबी और सीएसके के बीच पिछला मैच 4 मई, 2022 को पुणे में हुआ था उस मैच में बैंगलोर ने सीएसके को 13 रनों से हरा दिया था।हालांकि, पिछले साल चेन्नई काफी खराब फॉर्म से गुजर रही थी। आईपीएल 2022 में चेन्नई के टीम पॉइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर रही थी, जबकि आरसीबी ने दूसरे क्वालिफायर तक का सफर तय किया था। इस सीजन में आरसीबी और सीएसके दोनों टीमों का फॉर्म लगभग एक जैसा ही है।

पिच रिपोर्ट

RCB Vs CSK: चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजों को मदद करती है इस पिच पर काफी रन बनते हैं। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस पिच पर बहुत बड़ा स्कोर खड़ा करके शुरू से विपक्षी टीम पर गेंदबाजी का दबाव बनाने की कोशिश करेगी। हालांकि, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम इस पिच पर बड़े से बड़े टोटल को भी चेज कर सकती है। लिहाजा, टॉस जीतने वाले कप्तान इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेंगे।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, व्यशाक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह, तुषार देशपांडे।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Atiq Ahmed: प्रयागराज में मेडिकल के लिए लाने के दौरान अतीक अहमद और अशरफ को अपराधियों ने उतारा मौत के घाट,मेडिकल कालेज के पास हुई हत्या
Asad Ahmed Encounter: असद अहमद को किया गया ‘सुपुर्द-ए-ख़ाक’, अतीक अहमद ने कहा-“मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप”

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।