Delhi: मुश्किलों में मनीष सिसोदिया, शराब घोटाले में दिनेश अरोड़ा ने की सरकारी बनने की पहल

Delhi

Delhi: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की  बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में मुश्किले कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है बल्कि अब सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ने वाली है। हाल ही में डिप्टी सीएम के सबसे करीबी दिनेश अरोड़ा ने सरकारी गवाह बनने की पहल की है।

Delhi: इसी क्रम में अब सीबीआई ने दिनेश अरोड़ा को सरकरी गवाह बनाने की बात कहते हुए एक याचिका राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसके बाद, अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल CBI जज एमके नागपाल की अदालत ने सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सीबीआई की याचिका को मंजूर कर लिया।सुनवाई के दौरान आरोपी दिनेश अरोड़ा भी कोर्ट रूम में हाजिर रहा।

Delhi: दिनेश अरोड़ा ने कहा कि “मेरी ओर से मेरे वकील आरके ठाकुर द्वारा एक नवंबर 2022 को अर्जी दी गई थी और मैं स्वेच्छा से सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हूं।

मनीष सिसोदिया के करीबी दिनेश अरोड़ा ने आगे कहा कि “मैं इस मामले से संबंधित तमाम तथ्यों को अदालत के सामने रखूंगा और मैं इस मामले में मुझ पर जो आरोप लगे हैं, उस संदर्भ में अपनी भूमिका के संबंध में भी सब सच बताऊंगा.

Delhi: उन्होंने ये भी कहा कि “मैं हमेशा से जांच में भी सहयोग करता रहा हूं और करता रहूंगा और मैं जांच अधिकारी के समक्ष कुछ बयान दे चुका हूं। मैं ACMM की अदालत में कंफेशन स्टेटमेंट भी दे चुका हूं ।

इसके बाद अदालत ने दिनेश अरोड़ा से ये भी पूछा कि “क्या आप पर कोई दबाव तो नहीं, CBI की ओर से कोई धमकी तो नहीं मिली?” इस पर दिनेश अरोड़ा ने कहा कि वह स्वेच्छा से सरकारी गवाह बन रहा है और उस पर किसी का भी दबाव नहीं है और उन्होंने ये भी कहा कि ” इस मामले से जुड़ी जो भी जानकारी उसके पास है, उसे बताने के लिए तैयार है और साथ ये भी कहना था कि “उसका बयान बंद कमरे में दर्ज किया जाए। शराब घोटाले मामले में 14 नवंबर को दिनेश अरोड़ा के डिस्क्लोजर स्टेटमेंट दर्ज किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें…

Sports News: मथुरा देहात में आज से आयोजित राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता-2022 में देशभर से जुटेंगे हजारों खिलाड़ी
T-20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान ने ग्रुप दो से किया सेमिफाइनल में प्रवेश, अब भारत का मुकाबला इंग्लैंड से और न्यूजालैंड का पाकिस्तान से होगा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।