NIA Big Expose: भारत पर हमला करवाने की फिराक में दाऊद, पाकिस्तान से दुबई के रास्ते मुंबई भेजे जा रहे पैसे

dawood ibrahim

NIA Big Expose: आखिर क्यों दाऊद जैसे आतंकियों की निगाहें, भारत को गिद्ध की तरह टकटकी लगाये देखती रहती हैं। ये आतंकी मौके का फायदा उठाते ही भारत को क्षति पहुंचाने का काम करते हैं। कई बार क्षति पहुंचाई भी है, तो कई बार भारत की जांच एजेंसियों ने नाकाम भी किया है। अब एक बार फिर दाऊद भारत पर हमला कराने की फिराक में है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारत पर हमला कराने की साजिश का बड़ा खुलासा किया है।

एनआईए के मुताबिक दाऊद ने इसके लिए हवाला के जरिए पाकिस्तान से दुबई के रास्ते सूरत और फिर मुंबई 25 लाख रुपये भेजे हैं। ये रुपये आरिफ शेख और शब्बीर शेख को भेजे गए हैं। इस तरह से दोनों ने पिछले चार साल में हवाला के जरिए 12से13 करोड़ रुपये भेजे हैं। गवाह सूरत का एक हवाला ऑपरेटर है, जिसकी पहचान सुरक्षा कारणों से गोपनीय रखी गई है।

बयान में कहा गया है, कि जांच के दौरान यह पता चला है कि राशिद मरफानी उर्फ राशिद भाई दुबई में वांछित गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के पैसे को भारत भेजने के लिए हवाला मनी ट्रांसफर का काम स्वीकार करता था। चार्जशीट में दाऊद, शकील, उसके साले सलीम फ्रूट, आरिफ शेख और शब्बीर शेख को नामजद किया गया है। अंतिम तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए ने अपने आरोपपत्र में बताया कि कैसे 25 लाख रुपये पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों के लिए भारत भेजे गए।

एनआईए ने दावा किया कि शब्बीर ने 5 लाख रुपये रखे थे और बाकी आरिफ को एक गवाह के सामने दिए थे। एनआईए ने कहा कि यह ध्यान रखना उचित है, कि 9 मई 2022 को उनके घर की तलाशी के दौरान शब्बीर से 5 लाख रुपये बरामद किए गए थे।

दाऊद के निशाने पर देश के कई बड़े राजनेता

NIA Big Expose: डी-कंपनी के खिलाफ दायर एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक, भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के निशाने पर देश के बड़े राजनेता और कई बड़ी हस्तियां भी उसके निशाने पर हैं। इतना ही नहीं दाऊद ने ड-कंपनी भारत के अलग-अलग शहरों में दंगा कराने के लिए मोटी रकम भी भेजी थी। इनमें भारत की राजधानी नई दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई सबसे टॉप लिस्ट में थे।

ये भी पढ़ें..

Up News: बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, मृतक के घर में ही प्रेमी करता था नौकरी

Up News: इमरजेंसी वार्ड के फर्श पर पड़े मरीज के जिस्म से निकलते लहू को चाटता रहा कुत्ता, योगी जी ये कैसी लापरवाही?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।