Divya Pahuja Murder Case: मॉडल दिव्या पाहुजा की 11 दिन बाद हरियाणा के टोहना नहर से बरामद हुई लाश !

Published By-Poline Barnard

Divya Pahuja Murder Case: गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड और मॉडल दिव्या पाहूजा हत्याकांड में फरार चल रहे एक आरोपी बलराज गिल को कोलकाता से कस्टडी में लेकर ट्रेन से पुलिस टीम गुड़गांव लौट रही है। शुक्रवार को कोलकाता कोर्ट में बलराज को पेश कर गुड़गांव क्राइम ब्रांच ने 3 दिन का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया है। गुरुवार शाम को जब कोलकाता एयरपोर्ट पर बलराज गिल को पकड़ा गया तो गुड़गांव से टीम भी वहां पहुंची और उससे पूछताछ की है।

हरियाणा की टोहना नहर में मिली लाश

Divya Pahuja Murder Case: आपको बता दे कि पुलिस ने गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश बरामद कर ली है। शव की तलाश में एनडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम पटियाला पहुंची थी। एनडीआरएफ की टीम गुरुग्राम और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर में शव की तलाश कर रही थी। लेकिन दिव्या पाहुजा की लाश हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद हुई है। नहर से शव निकालने के बाद उसकी एक तस्वीर पुलिस ने दिव्या के घर वालों को भेजी थी। जिसे देखकर उन्होंने ने लाश की शिनाख्त कर दी है। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की 6 टीमें शव को ढूंढने में लगी थीं

क्या है पूरा मामला?

Divya Pahuja Murder Case: दरअसल आपको बता दें कि 2 जनवरी 2024 को गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल के रूम नंबर 111 के अंदर दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस वारदात को होटल के मालिक अभिजीत सिंह ने अंजाम दिया था। हत्या के बाद आरोपी अभिजीत सिंह ने बलराज को दिल्ली से बुलाया था और लाश को ठिकाने लगाने की बात कही थी। अभिजीत सिंह ने अपने होटल के दो स्टाफ के साथ मिलकर दिव्या की लाश को एक कंबल में लपेटा था और अपनी बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में रख दिया। फिर उसने अपने खास गुर्गे बलराज को कार की चाबी सौंपी। और शव को ठिकाने लगाने के बात कही।अभिजीत ने बलराज और रवि बांगा को यह काम सौंपा था। इस काम ले लिए अभिजीत ने 10 लाख रुपये भी दिए थे।

बलराज ने ही पुलिस को बताया है कि उसने दिव्या की लाश हरियाणा के टोहाना नहर में फेंकी है। दरअसल, दिव्या पाहुजा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने शव को ठिकाने लगाने का काम अपने गुर्गे बलराज गिल को सौंपा था।

6 आरोपियों को किया नामजद

Divya Pahuja Murder Case: गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड में 6 आरोपियों को नामजद कर लिया है। जिनमें मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, बलराज गिल और रवि बंगा के नाम शामिल हैं। ये सभी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आपको बता दे कि,दिव्या पाहुजा (27) बलदेव नगर गुरुग्राम की रहने वाली थी। उसकी छोटी बहन नैना ने खबर इंडिया से बातचीत में बताया है कि उसकी दिव्या से आखरी बातचीत 2 जनवरी को दोपहर 12 बजे के आस पास हुई थी। दिव्या ने नैना से कहा था कि वह आधे घंटे में घर पहुंच जाएगी। लेकिन जब शाम 6 बजे तक वह नहीं लौटी तो परिजनों को संदेह हुआ कि कहीं कुछ तो गड़बड़ है। नैना की शिकायत पर गुरुग्राम के सेक्टर-14 पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज किया गया था।

Written By: Vineet Attri…

ये भी पढ़ें…

Arvind Kejriwal ED Summons: ईडी ने सीएम केजरीवाल को भेजा चौथी बार समन,18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
Lok Sabha Election 2024: बीएसपी को I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल करने की क्याश हुई तेज,जन्मदिन पर मायावती से मिलेंगे कांग्रेस नेता!

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।