GT vs PBKS: रोमांचक मुकबालें में पंजाब ने गुजरात को 3 विकेट से दी मात, शशांक सिंह ने बदला गेम

GTvsPBKS

GT vs PBKS: IPL 2024 का 17 वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया है। पंजाब किंग्स की आईपीएल के मौजूदा सीजन में चार मैचों में यह दूसरी जीत है। पंजाब को इससे पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है। वहीं, गुजरात भी 4 मैचों मैं दो जीत के साथ प्वाइंट टेबल में छठवें स्थान पर मौजूद हैं।गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए । जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 89 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं राहुल तेवतिया ने भी 23 रन की तूफानी पारी खेलकर खूब चर्चा बटोरी। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम लगातार विकेट गंवाती रही। कोई बड़ी पार्टनरशिप पनप नहीं पा रही थी, लेकिन इस बीच शशांक सिंह ने पंजाब की मैच में वापसी करवाई। उनके अलावा अंतिम ओवरों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने आए आशुतोष शर्मा ने तूफानी पारी खेलकर पंजाब किंग्स को 3 विकेट से जीत दिलाई।

199 बनाकर भी हार गई गुजरात

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत थोड़ी खराब रही ओपनिंग करने आए ऋद्धिमान साहा का विकेट जल्दी गंवा दिया था, जो केवल 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केन विलियमसन ने काफी समय बाद आईपीएल में कोई मैच खेला, जो 22 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, साई सुदर्शन ने 19 गेंद में 33 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर एक बार फिर प्रभावित किया। दूसरे छोर से कप्तान शुभमन गिल लगातार गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे, जिन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 48 गेंद में 89 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं अंतिम ओवरों में राहुल तेवतिया ने 8 गेंद में 23 रन की तूफानी पारी खेलकर गुजरात को 199 रन के स्कोर तक पहुंचाया।पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा विकेट रबादा ने लिए राबड़ा ने 2 विकेट हासिल किए। जबकि हरप्रीत बरार और हर्षल पटेल ने एक एक विकेट हासिल किया।

शंशाक सिंह की ताबड़तोड़ पारी से जीता पंजाब

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनिंग करने आए कप्तान शिखर धवन 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए वहीं, जॉनी बेयरस्टो 13 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए। प्रभसिमरन सिंह को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन नूर अहमद ने उन्हें भी 35 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी।
पंजाब के विकेट गिरते रहे और एक छोर पर शशांक सिंह डटे रहे। उन्होंने अपनी टीम की मैच में वापसी करवाते हुए 29 गेंद में 61 रन की नाबाद पारी खेलकर पंजाब की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं, विकेट कीपर जीतेश शर्मा भी 8 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी ओर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए आशुतोष शर्मा ने 17 गेंद में 31 रन की तूफानी पारी खेली। हरप्रीत बरार 1 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।गुजरात की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। जबकि उमेश यादव, राशिद खान मोहित शर्मा, दर्शन नालकांडे और अजमतुलाह ओमरजई ने एक एक विकेट हासिल किया। पंजाब किंग्स के शशांक सिंह को शानदार खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन:- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, साईं सुदर्शन, विजय शंकर, अजमतउल्लाह उमरजाई, राहुल तवेतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव और दर्शन नारकंडे।

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन:- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जीतेश शर्मा, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हर्षल पटेल, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

CSK vs SRH: आज भिड़ेंगे हैदराबाद के लड़के और चेन्नई के थलाइवा जाने किसे मदद करेगी राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच?

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।