CSK vs SRH: आज भिड़ेंगे हैदराबाद के लड़के और चेन्नई के थलाइवा जाने किसे मदद करेगी राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच?

CSK vs SRH

CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 18 वां मुकाबला इस सीजन की दो बड़ी टीमें सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद ने अपने शुरुआती 3 मैचों में से 2 मैच में जीत हासिल की हैं और अंक तालिका में दो अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 3 मैचों में से 2 जीत के बाद 4 प्वाइंट के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर विराजमान है। अब दोनों ही टीम इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच अपने फ्लैट विकेट के लिए जानी जाती हैं। इस पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है।
वहीं, कुछ टाइम बाद ये विकेट बल्लेबाजों के लिए भी फ्रेंडली हो जाती है। जिसके कारण इस पिच पर खूब रन बनाते है। इस ग्राउंड में अब तक आईपीएल के 72 मुकबालें खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 32 और बाद में चेंज करने वाली टीम ने 40 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
इस मैदान पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम के ज्यादा जीतने के चांस रहते है।

 

वेदर रिपोर्ट

आज हैदराबाद में तापमान 41 °c से 28 °c के आसपास रहेगा और पूरे खेल के दौरान लगभग यही तापमान बना रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरा पैसा वसूल मैच देखने को मिलेगा।

हेड टू हेड आंकड़े

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए है। जिसमें चेन्नई ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि 5 मुकाबलों में हैदराबाद को जीत मिली है। वहीं, इस हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की बात करे तो दोनों ही टीमों ने 4 मुकाबलें खेले हैं। दोनों ही टीमों को 2-2 मुकाबलों में जीत मिली है। इस ग्राउंड पर दोनों टीमों का 50-50 आंकड़ा है। अगर ओवर ऑल बात करे तो चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ रही है।

कुल खेले गए मैच: 19
चेन्नई सुपर किंग्स जीता: 14
सनराइजर्स हैदराबाद जीता: 5
कोई परिणाम नहीं: 00

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन

चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रचिन रविंद्र, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

भगत सिंह और बाबासाहेब के बीच में ‘जेल में कैद Kejriwal’ की फोटो पर सियासी घमासान
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।