Hindu Rashtra Adhiveshan: अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन 16 से 22 जून तक गोवा में होगा, हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए होगा मंथन

Hindu Rashtra Adhiveshan

Hindu Rashtra Adhiveshan: दिल्ली प्रेस कल्ब में गोवा में आयोजित 11 अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसको इस वर्ष वैश्विक हिन्दु राष्ट्र अधिवेशन के नाम से सम्बोधित किया जा रहा हैं। इसका आयोजन 16 से 22 जून से कालाबाधि में श्री राम नाथ वय्वसथान फुंडा गोवा स्थान पर आयोजित किया जाएगा।

अधिवेशन में विदेशों से लेकर देश तक से आएंगे 1500 से अधिक प्रतिभागी

Hindu Rashtra Adhiveshan: नेपाल ,बांग्लादेश, इंग्लैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया भारत से 6 देशों के साथ भारत के 22 प्रांतो से 350 से अधिक संगठनों के 1500 से अधिक प्रतिनिधियों को इस अधिवेशन हेतु आमंत्रित किया गया हैं। संत,एडवोकेट, पत्रकार, डाक्टर, सम्पादक,जो हमारे समाज के लिए कार्य कर रहे है।हमने उनको आमंत्रित किया है।

डॉ. चारुदत्त पिंगले: भारत के टुकड़े नहीं चाहते, तो ‘हिन्दू राष्ट्र’ के अलावा…

Hindu Rashtra Adhiveshan: हिन्दू जनजागृति समित, दिल्ली के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगले ने कहा है कि “ऐसी स्थिति में हिन्दू धर्म ही एकमात्र ऐसा धर्म है जो समाज को जोड़ सकता है, विश्वबंधुत्व की एवं ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की संकल्पना प्रस्तुत कर सकता है। यदि भारत के टुकड़े नहीं चाहते, तो ‘हिन्दू राष्ट्र’ के अलावा विकल्प नहीं है।”

‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’, दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, प्रवक्ता, ‘हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस’ तथा ‘सनातन संस्था’ की प्रवक्ता कुमारी कृतिका खत्री भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर सनातन संस्था की प्रवक्ता कुमारी कृतिका खत्री ने कहा कि “इस बार के अधिवेशन में ‘हिन्दू राष्ट्र संसद’ इस विशेष सत्र का आयोजन किया गया है।”

 प्रवक्ता कुमारी कृतिका खत्री: हिन्दू राष्ट्र की नींव रखने के लिए आवश्यक विषयों पर होगी चर्चा

Hindu Rashtra Adhiveshan: सनातन संस्था की प्रवक्ता कुमारी कृतिका खत्री ने आगे कहा कि “विविध विषयों पर विशेषज्ञों के परिसंवाद, विशेष कार्य करनेवाले मान्यवरों की भेंटवार्ता भी इस बार के अधिवेशन का विशेष आकर्षण होगा। ‘लव जिहाद’, ‘हलाल सर्टीफिकेशन’, ‘लैंड जिहाद’, ‘काशी-मथुरा मुक्ति’, ‘धर्मांतरण’, ‘गोहत्या’, मंदिर संस्कृति की रक्षा’, ‘कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वसन’, ‘पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के हिन्दुओं पर अत्याचार’ जैसे विविध विषयों के साथ ही हिन्दू राष्ट्र की नींव रखने के लिए आवश्यक विषयों पर इस महोत्सव में विचारमंथन होगा।”

Hindu Rashtra Adhiveshan: अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि “काशी, मथुरा, भोजशाला, क़ुतुब मीनार मुक्ति, प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट, वक्फ एक्ट, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग एक्ट, सच्चर कमिटी, अल्पसंख्यक मंत्रालय, भारतीय संविधान के अंतर्गत आए धर्मनिरपेक्षता शब्द, मंदिर अधिग्रहण इत्यादि के विषम में निरंतर न्यायलय में संघर्ष कर रहे हैं और ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना हेतु कानूनी संघर्ष करते रहेंगे। मंदिर मुक्ति के माध्यम से हिन्दू राष्ट्र स्थापना में योगदान कर रहे हैं तथा हिन्दुओं को आवाहन किया गया कि जागृत होकर अपने आस्था के केंद्रों के पुनर्जीवन हेतु संघर्ष करें।”

Hindu Rashtra Adhiveshan: आपको बता दें कि इस अधिवेशन का मकसद है।हिन्दु राष्ट्र संसद को आयोजन करना। और भारत की संसद से हिन्दुओं की क्या उम्मीदे हैं।हिन्दुओं की समस्याओं का समाधान संसद के माध्यम से कैसे उपाय निकाला जा सकता हैं?  हिन्दु राष्ट्र अधिवेश्न के माध्यम से और हिन्दुवादी संगठनों के माध्यम से उसका समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। समाधान निकालने के लिए संसद से कानूनी लड़ाई लडनी पड़े।

हमारा देश में लोकतंत्र की व्यवस्था हैं।हमारे देश में हिंदुओं की संख्या अधिक हैं। लोकतन्त्र और हमारे समाज की रक्षा हेतु,कार्योंक्रमों का लोकापर्ण किया जाएगा।सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं कि, सर्वोच्चन्ययाल्य का कहना हैं कि,हिन्दु शब्द सांप्रदायिक शब्द नहीं हैं। हिन्दु राष्ट्र केवल हिन्दु नहीं। केवल भारत नहीं। हिन्दु शब्द वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देती हैं।

अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का होगा सीधा प्रसारण

Hindu Rashtra Adhiveshan: इस अधिवेशन का सीधा प्रसारण हिन्दू जनजागृति समिति के जालस्थल ‘HinduJagruti.org’ द्वारा, इसके साथ ही समिति के ‘HinduJagruti’ इस ‘यू-ट्यूब’ चैनल एवं facebook.com/hjshindi1 इस फेसबुक द्वारा भी किया जानेवाला है । विश्वभर के हिन्दुत्वनिष्ठ इस ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ का लाभ लें, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से किया गया ।

Hindu Rashtra Adhiveshan: विधायक टी राज समेत भाजपा नेता कपिल मिश्रा भी होंगे शामिल

इस अधिवेशन में अधिवक्ता हरिशंकर जैन, तेलंगाना के हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजा सिंह, भूतपूर्व विधायक एवं ‘हिन्दू इकोसिस्टिम’ के संस्थापक तथा भाजपा के नेता कपिल मिश्रा के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता, उद्योगपति, विचारक, लेखक, मंदिर विश्वस्त, पत्रकार, इसके साथ ही अनेक समविचारी सामाजिक, राष्ट्रीय एवं आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहनेवाले हैं।

ये भी पढ़ें…

Farmer Protest: किसानों और सरकार के बीच गतिरोध हुआ समाप्त, सरकार ने किसानों की सारी मांगे मानी
Haryana Band: हरियाणा बंद को लेकर राकेश टिकैत ने किया ऐलान, कहा-“किसानों को संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।