Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के CM का सोशल मीडिया पर क्रेज, 25 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले CM बने

Yogi Adityanath: मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्रेज बरकरार है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सीएम योगी ने कई दिग्गज नेताओं को पछाड़ दिया है। ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी के फॉलोअर्स की संख्या 2.5 करोड़ के पार चली गई है। सीएम योगी के मुकाबले युवा चेहरे राहुल गांधी, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी अभी काफी पीछे हैं। ये वो आंकड़ा है, जहां उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के बड़े-बड़े नेता और सेलेब्रिटी अब तक नहीं पहुंच सके हैं।

आपको बता दें, सीएम योगी ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी लोगों से संवाद करते रहते हैं। वो ट्विटर समेत फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्वदेशी सोशल मीडिया एप पर भी काफी एक्टिव हैं। ट्विटर पर इस संख्या को पार करने वाले वह पहले सीएम भी हैं। सीएम योगी ने यह आंकड़ा आठ वर्षों के अंतराल में प्राप्त किया है। उन्होंने सितंबर 2015 में ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल की शुरुआत की थी।

उस वक्त वह सांसद थे। 2017 में उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद जिस तरह से उन्होंने राज्य में विकास और सुशासन के साथ-साथ कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार दिखाए, इससे उनकी लोकप्रियता में गुणात्मक वृद्धि देखी गई है। ट्विटर पर 2.5 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले मुख्यमंत्री बने और उसके साथ ही सीएम योगी उस क्लब का हिस्सा बन गए, जिसमें पीएम मोदी और अमित शाह जैसे दिग्गज नेता भी शामिल हैं।

यूपी के सीएम कानून व्यवस्था को काबू रखने के मामले में यूपी की करीब 24 करोड़ आबादी के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। अपराधियों के खात्मे और माफियाओं की संपत्तियों पर चले बुलडोजर ने उन्हें ‘बुलडोजर बाबा’ के रूप में नई पहचान दिलाई। अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ की गिनती सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय मुख्यमंत्री और राजनेता के रूप में होती है।

अपने पहले कार्यकाल में ही सीएम पद की शपथ लेते ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अपराध तथा अपराधी के खिलाफ अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उत्तर प्रदेश की बेहद खराब पड़ी कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया है।

पीएम मोदी सबसे आगे

मालूम हो कि ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली शख्सियत हैं। फिल्म, व्यापार, खेल और राजनीति जगत में किसी भी हस्ती के फॉलोअर्स उनके आसापास भी नहीं है। पीएम मोदी को ट्विटर पर 8.92 करोड़ हैंडल फॉलो करते हैं, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 3.32 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Hindu Rashtra Adhiveshan: अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन 16 से 22 जून तक गोवा में होगा, हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए होगा मंथन
Farmer Protest: किसानों और सरकार के बीच गतिरोध हुआ समाप्त, सरकार ने किसानों की सारी मांगे मानी

 

By खबर इंडिया स्टाफ