Azamgarh Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर आजमगढ़ में भी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर कुएं में फेंकी लाश

Azamgadh Murder Case

Azamgarh Murder Case: यूपी के आजमगढ़ में भी श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर एक लड़की के शरीर के 6 टुकड़े करके प्रेमी प्रिंस यादव ने कुएं में फेंक दिया। उस लड़की का केवल इतना कसूर था कि उसने उसका शादी प्रस्ताव ठुकरा दिया था। ये दिल दहला देनी वाली घटना 15 नवंबर की है।

Azamgarh Murder Case: पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कई बड़े खुलासे करते हुए कहा कि इस युवती को उसके ही पूर्व प्रेमी ने मौत के घाट उतारा था और बाद में लाश के 6 टुकड़े कर कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने लड़की की हत्या के मामले में आरोपी प्रिंस यादव को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उसका साथी अबी तक फरार है और पुलिस ने प्रिंस के साथी पर 25 हजार रू का इनाम भी घोषित किया है।

पुलिस ने आगे ये भी बताया कि प्रिंस अपनी पूर्व प्रेमिका आराधना की शादी दूसरे व्यक्ति से होने को लेकर नाराज था, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। जांच अधिकारी ने अप्रत्याशित खुलासा करते हुए कहा कि इस साजिश में उसके माता-पिता, बहन, मामा, मामी, ममेरा भाई और उसकी पत्नी भी शामिल थे।

Azamgarh Murder Case: पुलिस को इस मामले का पता तब चला जब 15 नवंबर को कुछ स्थानीय लोगों ने पसचिमी गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक कुएं के अंदर क्षत-विक्षत लाश देखी और आप को बता दें कि 9 नवंबर को हुई आराधना की हत्या हुई थी और ठीक 6 दिन बाद हत्या का खुलासा हो पाया।

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया था कि आराधना के रूप में पहचानी गई पीड़िता का शव कुएं में पाया गया था, जोकि दो से तीन दिन पुराना लग रहा था। आरोपी प्रिंस 9 नवंबर को आराधना को बाइक से मंदिर ले गया था और जब वो वहां पहुंचे तो उसने सर्वेश की मदद से गन्ने के खेत में उसका गला घोंट दिया।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके शव को छह हिस्सों में काटा गया था।

Azamgarh Murder Case: प्रिंस का दिमाग इतना शातिर था कि उसने लड़के शव के टुकड़े कर पॉलीथिन बैग में लपेट कर एक कुएं में फेंक दिया। मृतक लड़की की पहचान न हो सके इसके लिए उसने लड़की के सिर के हिस्से को कुछ दूर एक तालाब में फेंक दिया था। जिससे पुलिस उस लड़की की पहचान न कर पाए।

हालांकि, पुलिस ने 19 नवंबर की रात को ही आरोपी प्रिंस यादव को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताय कि जब उसे आगे की कार्रवाई के लिए ले जाया जा रहा था तो उसने पुलिस टीम पर गोली चलाई और जवाबी फायरिंग में प्रिंस घायल हो गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया बांका, लकड़ी का बोटा, तमंचा, कारतूस और अन्य सामान भी बरामद कर लिए है।

ये भी पढ़ें..

Gujrat Election: गुजरात चुनाव में श्रद्धा हत्याकांड की एंट्री, हिमंता बोले-‘हर शहर में आफताब होगा पैदा’
Yogi Govt 2.0:अवैध धर्मांतरण पर चला योगी का हंटर, अब तक 507 गिरफ्तार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।