IND v BAN: वर्ल्ड कप में आज होगा भारत और बांग्लादेश का मुकाबला, जाने पिच का हाल और कैसा रहेगा मौसम, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन

IND v BAN

IND v BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 17वां मैच आज 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है। टीम ने शुरुआती 3 मैच अच्छे से जीते हैं। वहीं बांग्लादेश ने अपने तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है।

IND v BAN: रोहित शर्मा की अगुआई में मेन इन ब्लू जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश टीम की नजर इस मैच को जीतने पर होगी।

पिच रिपोर्ट

IND v BAN: यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है, इस पिच पर कुल 7 मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं। हालांकि इस ग्राउंड में अंडर लाईट गेंदबाजों को ज्यादा एडवांटेज है। इस पिच पर औसत स्कोर 307 रन है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।

कैसा रहेगा मौसम?

 

IND v BAN: मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। वर्षा की संभावना एक से चार प्रतिशत है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हालांकि, चक्रवात तेज का असर होने पर यहां बारिश हो सकती है। बुधवार शाम को भी यहां बारिश हुई। अगर तूफान का असर दिखा तो पूरा मैच भी धुल सकता है और यहां तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

 

IND v BAN: हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

IND v BAN: वहीं वनडे रिकॉर्ड की बात की जाए तो 40 वनडे क्रिकेट मुकाबले दोनों के बीच खेले गए हैं। जिसमें से 31 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 8 में बांग्लादेश को जीत मिली है। वहीं एक मैच का नजीता नहीं निकाला है। वर्ल्ड कप में दोनों का 4 बार मुकाबला हुआ है, जिसमें भारत को 3 और बांग्लादेश को 1 में जीत मिली है।

भारत संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11

नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, तनजीद हसन, महेदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल्लाह रियाद, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Loksabha Elections: लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर I.N.D.I.A में पड़ी दरार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
PM Modi: बाजार में आने वाली है मन की बात की तीसरी किताब, शाह ने दी किताब पढ़ने की सलाह
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।