NZ v AFG: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का विजई रथ जारी दर्ज की लगातार चौथी जीत, अफ़गानिस्तान को 149 रनों से हराया

NZ v AFG

NZ v AFG: आईसीसी विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम 4 में से 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 289 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में 139 रन पर ही सिमट गई।

ग्लेन फिलिप्स ने खेली शानदार पारी

NZ v AFG: ग्लेन फिलिप्स ने 80 गेंदों पर 71 रनों की धांसू पारी खेली। जबकि कप्तान और विकेटकीपर टॉम लैथम ने 74 गेंदों पर 68 रन बनाए। ओपनर विल यंग ने भी 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि अफगानिस्तानी टीम के लिए अजमतुल्लाह उमरजई और नवीन उल हक ने 2-2 विकेट झटके। जबकि राशिद खान और मुजीब उर रहमान को 1-1 विकेट मिला।

NZ v AFG: अफगान टीम के लिए रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 36 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 27 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी प्लेयर 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर और लोकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट झटके जबकि ट्रेंट बोल्ट को 2 सफलता मिली जबकि मैट हेनरी और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट लिए।

NZ v AFG: वर्ल्ड कप में हेड टू हेड

NZ v AFG: वर्ल्ड कप में अफगान‍िस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 बार मुकाबला हुआ है। तीनोंं ही मौकों पर न्यूजीलैंड को जीत मिली है। 2015 में दोनों पहली बार नेप‍ियर में भ‍िड़े थे, जहां न्यूजीलैंड 6 विकेट से जीता था। वहीं दूसरी बार दोनों 2019 वर्ल्ड कप में आमने-सामने थे, तब भी कीवी टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब ये वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की चौथी जीत है। चौथा मुकाबला कीवी टीम ने 149 रनों से जीत लिया है।

अफगानिस्तान की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग- XI: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IND v BAN: वर्ल्ड कप में आज होगा भारत और बांग्लादेश का मुकाबला, जाने पिच का हाल और कैसा रहेगा मौसम, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन
Loksabha Elections: लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर I.N.D.I.A में पड़ी दरार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।