Loksabha Elections: लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर I.N.D.I.A में पड़ी दरार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Loksabha Elections: लोकसभा चुनावों में अभी कई महीनों का वक्‍त है, लेकिन अभी से I.N.D.I.A. गठबंधन में दरार दिखने लगी है। मध्‍य प्रदेश में विधानसभा सीटों के बंटवारे को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के ताजा बयान से सुगबुगाहट तेज हो गई है। कांग्रेस जहां सपा को मध्‍य प्रदेश में उसकी जमीन याद दिला रही है, वहीं सपा कांग्रेस को उसके यूपी के आंकड़े बता रही है।अखिलेश यादव ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा है कि अगर अभी प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं रखना है तो भविष्य में भी प्रदेश स्तर पर नहीं होगा। उनका कहना है कि यह कांग्रेस को बताना होगा कि I.N.D.I.A. गठबंधन भारत के स्तर पर होगा या नहीं।

Loksabha Elections: इस बीच, यूपी कांग्रेस के अध्‍यक्ष अजय राय ने भी कह दिया कि उनकी पार्टी किसी के भरोसे नहीं है। कांग्रेस यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस पर सीटों का दबाव बनाकर अखिलेश यादव लोकसभा चुनावों में सपा की स्थिति को मजबूत रखना चाहते हैं। जब कांग्रेस मध्‍य प्रदेश में सपा को 9 सीटें नहीं दे रही है, तो इसको आधार बनाकर सपा भी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मनमुताबिक सीटें देने से मना कर सकती है।

Loksabha Elections: अगर ऐसा हुआ तो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की राह उत्‍तर प्रदेश में आसान नहीं रहने वाली है। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने तो यहां तक कह दिया है कि जितनी हैसियत हमारी मध्य प्रदेश में है, वही हैसियत कांग्रेस के उत्तर प्रदेश में है। कांग्रेस को ये भी समझना चाहिए। 2024 से पहले सपा से बात बिगड़ती देख यूपी कांग्रेस के जिम्मेदारों ने अब ये कहना शुरू कर दिया है कि उनकी पार्टी 80 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है।

सपा की सूची को कांग्रेस ने तरजीह नहीं दी: अखिलेश यादव

Loksabha Elections: अजय राय के इस बयान के बाद ही अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की। कानपुर के एक कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि सपा ने पहले ही अपने लिए संभावित सीटों की सूची कांग्रेस को दी थी, जिसे तवज्जो नहीं मिली। यह कांग्रेस को बताना होगा कि I.N.D.I.A. गठबंधन भारत के स्तर पर होगा या नहीं। अगर देश के स्तर पर है तो देश के स्तर पर है, अगर प्रदेश स्तर पर नहीं है तो भविष्य में भी प्रदेश स्तर पर नहीं होगा। यह कांग्रेस को बताना होगा। रात के एक बजे तक बात चली, लेकिन बात नहीं बनी तो नहीं बनी।

किसान बाबू सिंह के मामले में भाजपा पर साधा निशाना

Loksabha Elections: शहर के किसान बाबू सिंह यादव आत्महत्या मामले में कहा कि भाजपा से निष्कासित आशु दिवाकर को प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री बचा रहे हैं, इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने देवरिया कांड और कानपुर के सरदार अमाेल सिंह भाटिया प्रकरण को अन्याय का मामला बताया और कहा कि कानपुर के लोगों को अन्याय के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

PM Modi: बाजार में आने वाली है मन की बात की तीसरी किताब, शाह ने दी किताब पढ़ने की सलाह
Israel-Gaza Conflict: गाजा के अस्पताल पर बड़े हमले के बीच इजराइल के दौरे पर बाइडेन, क्या रोक पाएंगे जंग?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।