Ind V Eng: दूसरे टेस्ट मैच में भारत को मिली 171 रनों की बढ़त, दूसरी पारी में भारत ने बनाए 28 रन, रोहित-यशस्वी नाबाद

Ind V Eng

Ind V Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पांच मैच की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है। दूसरे मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की है और यशस्वी जायसवाल के शतक के चलते पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 336/6 था। पहले दिन के भारत के 336 से आगे खेलते हुए भारत महज 60 रन बनाने के साथ ही भारत की पहली पारी समाप्त हो गयी।

Ind V Eng: मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की मदद से 396 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना सकी थी। ऐसे में टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिली थी। वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं और अब भारत की बढ़त 171 रन हो गयी है और उसके 10 विकेट शेष है। रोहित शर्मा 13 रन बनाकर नाबाद  है। वहीं, यशस्वी जयसवाल 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रन बनाकर हुई ढेर

Ind V Eng: इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है। इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके। इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। वहीं, बेन स्टोक्स 47 रन बनाकर आउट हुए। बेयरस्टो ने 25 रनों का योगदान दिया। हार्टली 21 रन बनाकर आउट हुए।वहीं, बेन डकेट ने 21 रनों की पारी खेली, दूसरे मैच के हीरो रहे ओली पोप भी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रूट भी सस्ते में आउट हो गए उन्होंने बस 5 रन बनाए। बेन फॉक्स भी 6 रन बनाकर चलते बने। रेहान अहमद भी महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं,जेम्स एंडरसन भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शोएब बशीर 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

जसप्रीत बुमराह ने झटके 6 विकेट, कुलदीप यादव को भी मिले तीन विकेट

Ind V Eng: टीम इंडिया के लिए बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए है। उन्होंने 15.5 ओवरों में 45 रन दिए। कुलदीप यादव ने 17 ओवरों में 71 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि अक्षर पटेल ने एक सफतला प्राप्त की।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Maharashtra: शिवसेना नेता पर गोली चलाने वाले भाजपा विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी विधायक बोले एकनाथ शिंदे ने मेरे से लाखों रुपए हड़पे
Bihar Cabinet:बिहार में विभागों का हुआ बंटवारा,खुद के पास रखा गृह विभाग; विजय सिन्हा को पथ निर्माण और सम्राट चौधरी को मिला फाइनेंस
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।