Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम के बड़े दावे पर छिड़ी सियासी गरमाहट, अरविंद केजरीवाल की बातों पर कोई भरोसा नहीं- शहजाद पूनावाला

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उनका यह बयान आम आदमी पार्टी के विधायक खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच के बीच आया है।

क्या बोले सीएम केजरीवाल?

Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल ने कहा है कि, बीजेपी के लोग जो मर्जी षड्यंत्र कर लें हमारे खिलाफ, कुछ नहीं होने वाला है। क्योंकि मैं भी डटा हुआ हूं इनके खिलाफ। मैं भी नहीं झुकने वाला।

केजरीवाल ने आगे कहा- ये कहते हैं कि बीजेपी में आ जाओ तो छोड़ देंगे लेकिन मैंने कह दिया कि बिल्कुल नहीं आऊंगा बीजेपी में। कतई नहीं आऊंगा। क्यों आ जाएं बीजेपी में? नही आते बीजेपी में। मतलब बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ।

केजरीवाल ने कहा कि हमने कौन सा गलत काम किया हुआ है। हम अस्पताल, स्कूल और सड़कें तो ही बनवा रहे हैं, पानी का इंतजाम कर रहे हैं। लोगों की समस्याएं दूर कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी ने एजेंसियों को हमारे पीछे लगाया हुआ है। हम काम करते हैं, ये हाय-हाय करते हैं। केजरीवाल ने कहा कि हमें रोकने की चाहे कोई लाख कोशिश कर ले लेकिन दिल्ली में शिक्षा क्रांति की जो मशाल हमने जलाई है उसे हम कभी बुझने नहीं देंगे।

अगर हमने कुछ ग़लत किया होता तो बीजेपी में जाते जैसे दूसरे लोग गये और उन्होंने अपने केस बंद करवा लिए। जब हमने कुछ ग़लत किया ही नहीं तो फिर क्यों बीजेपी में जायें? हमारे ऊपर लगाए गए सारे केस झूठे हैं। आज नहीं तो कल, सभी केस ख़त्म हो ही जायेंगे।

बाक़ी दिल्लीवालों का कोई काम नहीं रुकने देंगे। जब तक साँस है, देश की और समाज की सेवा करते रहेंगे। आपको बता दें कि उन्होंने ये बयान दिल्ली के रोहिणी में एक स्कूल की आधारशिला रखने के बाद दिया है।

शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “… अरविंद केजरीवाल की बातों पर कोई भरोसा नहीं बचा है… सबसे ज्यादा इतिहास में नाक रगड़कर माफी मांगने और अपनी बात से यू-टर्न लेने के लिए यदि किसी का नाम दर्ज़ है तो वो अरविंद केजरीवाल का है… AAP के लोग 2013 से लगातार बिना सिर-पैर के आरोप लगाते हैं। आज जब इन आरोपों पर आपके द्वार सबूत मांगने पुलिस पहुंची है तो उनका सहयोग कीजिए।।”

प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर साधा निशाना

AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “भाजपा ने शुरू से ही दिल्ली में नकारात्मक राजनीति की है… इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं… वे(भाजपा) लगातार कोशिश करते रहे कि हमारे मंत्रियों और विधायकों को भाजपा में शामिल कर लिया जाए और चुनी हुई सरकार को गिराया जाए।”

केंद्रीय बजट को लेकर क्या बोले केजरीवाल?

Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल ने अपने भाषण में, यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के नेतृत्व वाला केंद्र राष्ट्रीय बजट का केवल 4 प्रतिशत स्कूलों और अस्पतालों पर खर्च करता है, जबकि दिल्ली सरकार हर साल अपने बजट का 40 प्रतिशत इन पर खर्च करती है। सीएम केजरीवाल ने जेल में बंद अपने आप सहयोगियों मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन का भी जिक्र किया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, आज सभी एजेंसियां हमारे पीछे पड़ी हैं। मनीष सिसौदिया की गलती यह है कि वह अच्छे स्कूल बना रहे थे। सत्येन्द्र जैन की गलती यह है कि वह अच्छे अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनवा रहे थे।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Ind V Eng: दूसरे टेस्ट मैच में भारत को मिली 171 रनों की बढ़त, दूसरी पारी में भारत ने बनाए 28 रन, रोहित-यशस्वी नाबाद
Loksabha Election 2024: पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव में वर्तमान सांसदों का टिकट काटेगी बीजेपी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।