Loksabha Election 2024: पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव में वर्तमान सांसदों का टिकट काटेगी बीजेपी

Loksabha Election 2024:  यूपी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश में अपने सभी सांसदों का टिकट काटने जा रही है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार PDA ही NDA को हराएगी।

क्या बोले पूर्व सीएम अखिलेश यादव?

Loksabha Election 2024: अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि, अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है। मैं आपको ब्रेकिंग न्यूज़ दे रहा हूं। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भाजपा उप्र में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने जा रही है सिवाय एक को छोड़कर, लेकिन सुनने में आया है वो भी अपनी सीट बदल रहे हैं या फिर किसी दूसरे प्रदेश में एक अतिरिक्त सुरक्षित सीट ढूँढ रहे हैं।

इसीलिए भाजपा उप्र में, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनके वर्तमान सांसदों ने अपनी जेबें भरने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है।

इसी वजह से जनता में भाजपा और भाजपाई सांसदों के ख़िलाफ़ बहुत गुस्सा है।। इन विपरीत हालातों को देखते हुए भाजपा में नये प्रत्याशियों की खोज जारी है लेकिन कोई भी हारने के लिए नहीं लड़ना चाहता है, इसी कारण भाजपा की तरफ़ से एक भी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आ पा रहा है।

भाजपा के सांसदों ने कभी अपने क्षेत्र की ओर मुड़ के नहीं देखा। उन्होंने परीक्षा दी नहीं तो रिपोर्ट कार्ड कहाँ से बनेगा। भाजपा के टिकट काटने से पहले जनता ने ही उनका नाम काट दिया है। इस बार उनके संसदीय क्षेत्र में भाजपाइयों को दाख़िला नहीं मिलेगा। उप्र की जनता इस बार जुमलेबाजों को नहीं, सच्चा और अच्छा काम करनेवालों को चुनेगी।

अखिलेश यादव ने दिया नारा

Loksabha Election 2024: अखिलेश ने गठबंधन की ताकत बताने के लिए एक नारा भी दिया। उन्होंने लिखा है, “अब PDA की ताकत जागी, छोड़ के यूपी बीजेपी भागी!” आपको बता दें कि 30 जनवरी को ही अखिलेश यादव ने यूपी की 16 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का भी ऐलान किया था। इसके जरिए उन्होंने यूपी में सपा के मजबूती से चुनाव लड़ने का संकेत दिया था।

सपा जारी कर चुकी है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Loksabha Election 2024: बता दें कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव में उतर रही है। सपा ने कांग्रेस को 11 और जयंत चौधरी की पार्टी को 7 सीटें दी हैं। अभी हाल में ही सपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। सपा पूरी तैयारी के साथ लोकसभा चुनाव में उतर रही है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Maharashtra: शिवसेना नेता पर गोली चलाने वाले भाजपा विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी विधायक बोले एकनाथ शिंदे ने मेरे से लाखों रुपए हड़पे
Bihar Cabinet: बिहार में विभागों का हुआ बंटवारा,खुद के पास रखा गृह विभाग; विजय सिन्हा को पथ निर्माण और सम्राट चौधरी को मिला फाइनेंस

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।