IND v PAK: अमहदाबाद में आज भारत और पाकिस्तान के होगी कड़ाके की टक्कर, मैच से पहले होगा ‘कैप्टंस डे’ का आयोजन

IND v PAK

IND v PAK: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप का आगाज किसी सुनहरे सपने से कम नहीं हुआ है। टीम इंडिया का प्रदर्शन शुरुआती दो मैच में सातवें आसमान पर रहा। जहां भारत ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीता। वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी। इन दो बड़ी जीत के बाद भारत का अब तीसरा मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है।

IND v PAK: भारत पाकिस्तान मैच आज 14 अक्टूबर यानी शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज भारत और पाकिस्तान का कड़ा मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। भारत-पाक के महामुकाबले के लिए फैंस का उत्साह चरम पर है, और वह इस बड़े मैच के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पिच रिपोर्ट-

IND v PAK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है जिसका फायदा बल्लेबाज बखूबी उठाते हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। वहीं खेल के आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स भी पिच पर बड़ी भूमिका निभाते हैं। अब तक इस मैदान में 26 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 16 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 13 बार दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते हैं। टॉस जीतकर यहां टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है।

IND v PAK: हेड टू हेड रिकॉर्ड-

मैच- 134

पाकिस्तान- 73

भारत- 56

नो रिजल्ट- 5

कैसा रहेगा मौसम?

IND v PAK: आईएमडी द्वारा साझा किए गए नवीनतम मौसम अपडेट के अनुसार, 14 और 15 अक्तूबर को उत्तरी गुजरात और अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा, ”गुजरात में अगले पांच दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। 14 अक्तूबर को अहमदाबाद जिले में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।” अहमदाबाद में मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, “आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगले दिन अहमदाबाद और अन्य उत्तरी जिलों जैसे बनासकांठा, साबरकांठा और अरवल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।”

अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

IND v PAK: अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो भारत और पाकिस्तान को एक-एक अंक मिलेंगे। इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों के लिए रिजर्व डे हैं। प्रशंसक चाहेंगे कि ऐसी नौबत नहीं आए और उन्हें पूरा मैच देखने को मिले।

दिग्गज गायक करेंगे परफॉर्म

IND v PAK: जहां एक तरफ विश्व कप शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था, वहीं अब भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कार्यक्रम रखा जा रहा है। इसमें कई दिग्गज बॉलीवुड गायकों और अभिनेताओं को भी आमंत्रण दिया गया है। गुरुवार रात को बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि “उस कार्यक्रम में दिग्गज गायक अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और गायक-संगीतकार शंकर महादेवन भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में यह तीनों गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।”

अहमदाबाद में आज लगेगा स्टार्स का तांता

 

IND v PAK: इन तीन गायकों के अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और रजनीकांत यह मैच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे। वहीं, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम में रहकर ही यह मुकाबला देखेंगे। विश्व कप की शुरुआत से पहले खबरें आई थीं कि इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया, आशा भोसले, अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल परफॉर्म करेंगे। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई। उसकी जगह ‘कैप्टंस डे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद शकील, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IND VS PAK: अमहदाबाद में भारत पाकिस्तान मैच में सितारे बिखेरेंगे अपना जलवा, सुरक्षा के लिए किए गए कड़े इंतजाम
Mission Raniganj: अक्षय कुमार की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, 7 दिनों में हुआ इतना कलेक्शन
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।