Ind v SA: केपटाउन में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर रचा इतिहास, सीरीज 1-1 से बराबर

Ind V SA

 Ind v SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले को सात विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन पर सिमट गई थी। उसके बाद भारतीय टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मेजबानों ने दूसरी पारी में 173 रन बनाए। इस तरह भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला। उसने तीन विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया है।

 Ind v SA: भारतीय टीम ने केपटाउन में रचा इतिहास

 Ind v SA: भारत ने केपटाउन टेस्ट में जीतकर इतिहास रच दिया। उसने पहली बार यहां कोई टेस्ट मैच अपने नाम किया है। भारत का केपटाउन में यह सातवां टेस्ट मैच था। इससे पहले छह में से चार में हार का सामना करना पड़ा था। दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे। भारत ने केपटाउन टेस्ट को जीतकर सीरीज में भी 1-1 की बराबरी हासिल की। यह दूसरा अवसर है जब दक्षिण अफ्रीका में भारत कोई टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रहा है। इससे पहले 2010-11 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर ही छूटी थी।

भारत की दूसरी पारी

दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने भारत को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। भारत को पहला झटका यशस्वी के रूप में लगा। वह 23 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। भारत को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। वह 11 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन ने अपनी पारी में दो चौके लगाए। विराट कोहली आउट होने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज रहे। वह 11 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलयिन लौटे। रोहित शर्मा (17 रन) और श्रेयस अय्यर (4 रन) बनाकर नाबाद रहे। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर,कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन को एक एक सफलता प्राप्त की।

एडन मार्करम ने खेली शानदार पारी

 Ind v SA: जब एक तरफ से साउथ अफ्रीका टीम के विकेट लगातार गिर रहे थे तो मार्करम ने अकेले पारी को संभाले रखा। मार्करम ने 103 बॉल में 17 चौके और दो छक्के की मदद से 106 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को न सिर्फ पारी की हार से बचाया है बल्कि मुकाबले में वापस ला दिया है। मार्करम की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका भारत को 79 रनों का टारगेट दे पायी है।मारर्कम के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।

 Ind v SA: कप्तान डीन एल्गर ने अपने करियर की आखिरी पारी में 12 रन बनाए। डेविड बेडिंघम और मार्को यानसेन ने 11-11 रन की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए। मुकेश कुमार को दो सफलता मिली। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए।

बुमराह ने चटकाए 6 विकेट

 Ind v SA:जसप्रीत बुमराह ने मेजबान टीम की दूसरी पारी के दौरान अपना 5 विकेट हॉल लिया।उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 9वीं बार, पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।बुमराह ने 13.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 61 रन देते हुए 6 सफलताएं हासिल की है।उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में 8 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 25 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए थे।

केपटाउन टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन :
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:
ऐडेन मार्कम, डीन एल्गर (कप्तान), टोनी डे जॉर्जी, तृस्तन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन (विकेट कीपर), मैक्रो जेंसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एन्गिडी

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

T-20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख हुई आउट! जाने किस दिन होगी दोनों टीमों की टक्कर
Ram mandir: यूपी की जेलों में बंद कैदी देख सकेंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, ऐसे करेंगे रामलला के दर्शन?
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।