T-20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख हुई आउट! जाने किस दिन होगी दोनों टीमों की टक्कर

T-20 World Cup

T-20 World Cup 2024: टीम इंडिया 2013 से भूखे शेर की तरह आईसीसी T-20 वर्ल्ड को जीतने के लिए घात लगाए बैठी है। भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने के लिए जी जान लगाने को तैयार है।T- 20 वर्ल्ड कप 2024 में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं बचे है। 5 महीने बाद इस टूर्नामेंट का धूम-धड़ाका शुरू हो जाएगा। जल्द ही इसका शेड्यूल भी सामने आने वाला है। भारतीय टीम के लिए इस साल आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है।

T-20 World Cup 2024: इस साल आईसीसी T- 20 वर्ल्ड कप 2024 जून में खेला जाएगा। इसके लिए जल्द ही शेड्यूल घोषित किया जाएगा। मीडिया सूत्रों के हवाले से भारतीय टीम का शेड्यूल का पता चला है। इसमें भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून 2024 को आयरलैंड से खेला जाएगा।जबकि लीग का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून 2024 को खेला जाना है। तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका से खेला जाएगा। आपको बता दे कि यह तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे।

T-20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका करेगा मेजबानी

T-20 World Cup 2024: गौरतलब है कि T- 20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि आखिरी मौके पर वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव भी देखने को मिल सकता है।अप्रैल में सभी टीमें T- 20 वर्ल्ड के लिए अपनी अपनी स्क्वाड का एलान करना शुरू कर देंगी।

ऐसा है T- 20 वर्ल्ड कप 2024 का फार्मेट

T- 20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। यहां 5-5 टीमों के चार ग्रुप बनाए जायेंगे। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 स्टेज में पहुंचेगी। यहां चार-चार टीमों के दो ग्रुप होंगे। यहां हर टीम अपने ग्रुप की टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। यानी इस स्टेज में भी हर टीम के हिस्से तीन-तीन मैच आएंगे। सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी। दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी।

T-20 World Cup 2024: इस T- 20 वर्ल्ड कप में पिछले T- 20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी कुछ अलग होने वाला है। इस वर्ल्ड कप में क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा। आपको बता दें कि पिछले T- 20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें से 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी। वहीं 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी।

भारतीय टीम का शेड्यूल

5 जून – Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून – VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून – VS अमेरिका, न्यूयॉर्क
15 जून – VS कनाडा, फ्लोरिडा
20 जून – Vs सी-1 (न्यूजीलैंड) बारबाडोस
22 जून – Vs श्रीलंका, एंटीगुआ
24 जून – Vs ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया
26 जून – पहला सेमीफाइनल, गयाना
28 जून – दूसरा सेमीफाइनल, त्रिनिदाद
29 जून – फाइनल, बारबाडोस

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

India V SA Final Test Match: केपटाउन टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी,साउथ अफ्रीका के दूसरी पारी में 62 रनों पर गिरे 3 विकेट
Wrestler Protest: युवा पहलवानों ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन,साक्षी मालिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के खिलाफ लगाए नारे
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।