Ram mandir: यूपी की जेलों में बंद कैदी देख सकेंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, ऐसे करेंगे रामलला के दर्शन?

Ram mandir

Ram mandir:  22 जनवरी को पूरा देश दिवाली मनाएगा। इस दिन ही राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश की जेलों बंद बंदियों को सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। जेल के अंदर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से बंदी राम मंदिर उत्सव को देख सकेंगे।जेल राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति बुधवार को अलीगढ़ जेल पहुंचे। उन्होंने कहा कि “रामलला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण यूपी के सभी जेल में बंदी देखेंगे। इसकी पूरी व्यवस्था जेल प्रशासन करेगा। जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पुस्तक वितरण कर संवाद किया।”

बंदियों के बच्चों ने गायत्री मंत्र का किया जाप

Ram mandir: जेल में निरूद्ध बंदियों के बच्चों ने गायत्री मंत्र सुनाकर कारागार मंत्री मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान उन्होंने बच्चों की शिक्षण व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए उनकी शिक्षिका का आभार जताया।

Ram mandir: जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि “जब ठंड शुरू होती है तो अभियान चलाते हैं।कहा कि बहुत से कैदी ऐसे हैं, जिनके परिजन जेल में मिलने नहीं आते। उन बंदियों के पास गर्म कपड़े नहीं होते और जेल के कंबल में ही उनको रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हर जेल में गर्म कपड़े और कंबल बंटवाने का अभियान चलाते हैं। पिछली सर्दियों में साढे़ 37 हजार गर्म कपड़े बंटवाए थे।”

Ram mandir:  उन्होंने बताया कि “जिस जेल में जाते हैं, वहां पता करते हैं कि कितने कैदी छोटे-छोटे जुर्माने पर जेल में बंद हैं। यहां अलीगढ़ में भी 10 ऐसे कैदी हैं, जो 300-400 रुपये के जुर्माने में जेल में बंद हैं। आज उन कैदियों का पैसा जमा किया गया है और उन्हें छोड़ा गया है। उन्हें घर जाने के लिए किराया भी दिया गया है।”

Ram mandir:  जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि “40 साल की उम्र का 80 प्रतिशत नौजवान जेल में है। उन्हें एमएसएमई के तहत काम सिखाना, स्वरोजगार से जोड़ने का अभियान चल रहा है। उससे उनको जो पारिश्रमिक मिलेगा, उसे वह घर भेज सकेंगे। उन्होंने बताया कि बंदी ताले बनाने का काम भी सीख रहे हैं। जब यह बंदी बाहर जाएंगे तो अपना स्वरोजगार कर सकेंगे और फिर गलती नहीं करेंगे, जिससे परिवार उनका संकट में न आए।”

दस बंदियों को रिहा कराया

कारागार मंत्री ने जुर्माना नहीं भरने के कारण जेल में बंद 10 बंदियों को रिहा कराया। इनके जुर्माने की कुल 17,441 रुपये की धनराशि जमा कराकर नववर्ष पर रिहाई की सौगात दी। मैनपुरी के एक बंदी को घर जाने के लिए किराया भी दिया।

लईक ने ताला बनाकर कमाए 29 हजार रुपये

जेल में सुधार गृह में संचालित कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर हाथ की दस्तकारी से ताला बनाकर तीन माह में 29 हजार अर्जित करने वाले लईक अहमद को चेक दिया। कारागार मंत्री ने महिला एवं पुरुष बंदियों एवं बच्चों को 220 कंबल, 101 गर्म कपड़े, 55 शॉल के साथ महिला बंदियों को पांच सिलाई मशीन भी दी।

कौन कौन सदस्य रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह, समाजसेवी सुमित शेखर सर्राफ, प्रो. हसमत अली खां, जस्टिस इफाकत अली खां, बिलाल अली खां, शराफत अली खां, वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी जेलर सुरेश कुमार, पीके मिश्रा, राजेश राय, संजीव श्रीवास्तव, देव दर्शन सिंह, निखिल श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमारी, जेल चिकित्सक डॉ. अभिषेक गुप्ता उपस्थित रहे।

Written By- Swati Singh.

 

ये भी पढ़ें…

सीएम अरविंद केजरीवाल: बीजेपी मुझे अरेस्ट कर बदनाम करना चाहती है,बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने बताया AAP को बेस्ट ड्रामेबाज पार्टी
Arrest Jitendra Awhad: राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ हुई FIR दर्ज, मांगी माफी, भाजपा नेता राम कदम ने कहा-“किसी को भी देवी-देवताओं का अपमान…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।