IND v SA Test Match: भारत बनाम साउथ अफ्रीका कल सेंचुरियन में होने वाला पहला टेस्ट मैच चढ़ सकता है बारिश की भेंट

Ind v SA Test Match

IND v SA Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल 26 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। कल सेंचुरियन में होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इन दोनों ही देश के बीच इससे पहले T-20 और वनडे सीरीज खेली गई थी। T-20 सीरीज बराबरी पर खत्म हुई, जबकि वनडे सीरीज पर भारतीय टीम ने अपना कब्जा जमा लिया था।

IND v SA Test Match: वहीं, भारतीय टीम टेस्ट सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की निगाहें दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीतकर इतिहास रचने पर होगी।

IND v SA Test Match: सेंचुरियन में बारिश डालेगी खेल में बाधा

IND v SA Test Match: हालांकि, पहले टेस्ट मैच में बारिश विलेन बन सकती है। पहले टेस्ट मैच के दौरान आसमान में काले बादल रहेंगे और मौसम विभाग के अनुसार, पहला दिन बारिश से धुल सकता है। एक्यूवेदर के अनुसार, पहले टेस्ट के पहले दिन बारिश की संभावना 75 % रहने वाली है। दोपहर में होने वाले खेल में 26 दिसंबर को जमकर बारिश होगी और पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। ऐसे में बारिश पहला दिन मैच का मजा किरकिरा कर सकती है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सेंचुरियन में हेड टू हेड

IND v SA Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों ने सेंचुरियन में 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारत को एक टेस्ट में जीत मिली है वहीं 2 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया का इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 459 रन है जो भारतीय टीम ने साल 2010 में बनाया था। भारतीय टीम का इस विकेट पर लोएस्ट स्कोर 136 रन है। इस विकेट पर भारत की ओर से सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए हैं। विराट ने 4 पारियों में 211 रन बनाए हैं।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट हेड टू हेड आंकड़े

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 15 और अफ्रीका ने 17 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 10 मैच ड्रा रहे हैं।

इन 3 चीजों पर निर्भर करेगा भारत का प्रदर्शन

IND v SA Test Match: पहला कप्तान रोहित शर्मा हुक और पुल शॉट का कितनी अच्छी तरह से प्रदर्शन करते हैं, दूसरा विराट कोहली कितने समय तक ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ने का फैसला करते हैं और तीसरा टीम मोहम्मद शमी की कमी को कैसे पूरा करती है। शमी की जगह मुकेश कुमार या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को चुना जा सकता है। हालांकि, मुकेेश कुमार पर रोहित शर्मा को ज्यादा भरोसा है लेकिन, उनके खिलाफ एक ही बात जा सकती है कि वो है उनकी वर्तमान फार्म जो कि ज्यादा अच्छी नहीं है। वनडे सीरीज फीकी ही रही थी।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट की तारीख, समय, लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट

मैच की तारीख- 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक
मैच शुरू होने का समय- दोपहर 1.30 बजे से

टीवी चैनल- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल और स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु

लाइव स्ट्रीमिंग- डिज्नी+हॉटस्टार

भारतीय टीम का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (दूसरा टेस्ट)।

दक्षिण अफ्रीका टीम का स्क्वाड: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेविड बेडिंघम।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Atal Bihari Bajpayee Birth Anniversary: सीएम नीतीश कुमार बोले अटल जी हमे प्रेम करते थे, मैं अटल जी को हमेशा मानता…
Jagdeep Dhankar Mimicry: टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने जगदीप धनकड़ की फिर से की मिमिक्री, कहा- “ये मेरा मौलिक अधिकार आप चाहे तो…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।