Veer Bal Diwas: पीएम मोदी और अमित शाह ने बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के बेटों को याद किया

Veer Bal Diwas

Veer Bal Diwas: वीर बाल दिवस के अवसर पर दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम् में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर ने हिस्सा लिया।किशोर युवाओं ने ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मार्च-पास्ट किया। इस दौरान पीएम मोदी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने यहां उपस्थित बच्चों और लोगों को संबोधित किया।

 पीएम मोदी: देश आज गुलामी की मानसिकता से बाहर…

Veer Bal Diwas: पीएम मोदी ने वीर बाल दिवस कार्यक्रम को संबोधुत करते हुए कहा कि “देश आज वीर साहिबजादों को याद कर रहा है। देश ही नहीं, आज पूरी दुनिया वीर साहिबजादों को जान रही है। देश आज गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल रहा है। जब हम आप अपनी विरासत को याद कर रहे हैं, हमारे शहीदों को याद कर रहे हैं तो दुनिया का हमारे प्रति नजरिया भी बदला है।”

Veer Bal Diwas: उन्होंने आगे कहा कि “आज के भारत के लिए साहिबजादों का बलिदान राष्ट्रीय प्रेरण का विषय है।साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की वीरता और अमर बलिदान को याद करने के लिए हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है।”

 

पीएम मोदी बोले:– वीर बाल दिवस’ अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी…

Veer Bal Diwas: वीर बाल दिवस’ अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जाने लगा है। ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, UAE और ग्रीस में भी वीर बाल दिवस से जुड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। भारत के वीर साहिबजादों को पूरी दुनिया और ज्यादा जानेगी, उनके महान जीवन से लोग सीखेंगे। गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों का साहस और आदर्श आज भी भारत के लोगों के दिलों में प्रेरणा और ऊर्जा का संचार करते हैं। तो, वीर बाल दिवस उन सच्चे नायकों और उन्हें जन्म देने वाली महान माताओं की बेजोड़ बहादुरी के लिए राष्ट्र की श्रद्धांजलि है!

अमित शाह ने भी याद किया

Veer Bal Diwas: कार्यक्रम से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी गोबिंद सिंह के बेटों को को याद किया। उन्होंने X पर लिखा- वीर बाल दिवस पर मैं गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादे और माता गुजरी जी को नमन करता हूं। सर्वोच्च साहस के साथ वे क्रूर मुगल शासन के खिलाफ खड़े हुए थे। उन्होंने धर्म परिवर्तन के बजाय शहादत को चुना। उनकी वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी: साहिबज़ादों की शौर्यगाथा के पुण्य स्मरण का दिन

Veer Bal Diwas: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि “मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा हेतु गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबज़ादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को नमन। अल्पायु में उनका सर्वस्व समर्पण, वीरता एवं दृढ़ता हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा। वीर बाल दिवस के रूप में आज का दिन साहिबज़ादों की शौर्यगाथा के पुण्य स्मरण का दिन है।”

Veer Bal Diwas: जानें क्यों मनाया जाता है ये दिन

Veer Bal Diwas: हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के चार बेटों – अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, और फतेह सिंह की वीरता और बलिदान को याद किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के दिन, 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी।गुरु गोबिंद सिंह के चारों बेटों को 19 साल की उम्र से पहले ही मुगल सेना ने मार डाला था।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

IND v SA Test Match: भारत बनाम साउथ अफ्रीका कल सेंचुरियन में होने वाला पहला टेस्ट मैच चढ़ सकता है बारिश की भेंट
Atal Bihari Bajpayee Birth Anniversary: सीएम नीतीश कुमार बोले अटल जी हमे प्रेम करते थे, मैं अटल जी को हमेशा मानता…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।