Jagdeep Dhankar Mimicry: टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने जगदीप धनकड़ की फिर से की मिमिक्री, कहा- “ये मेरा मौलिक अधिकार आप चाहे तो…”

Jagdeep Dhankar Mimicry

Jagdeep Dhankar Mimicry: संसद भवन के बाहर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने का विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर TMC नेता कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर इसे हवा दी है। कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर उप राष्ट्रपति की नकल उतारी और कहा कि मिमिक्री करना मेरा मौलिक अधिकार है। मैं किसी की मिमिक्री एक नहीं हज़ार बार करूँगा, चाहे मुझे जेल में डाल दिया जाये।मिमिक्री एक सामान्य बात है और खेल की तरह है। ये कहते हुए कल्याण बनर्जी ने उप राष्ट्रपति की एक बार फिर मिमिक्री भी करके दिखाई।

मिमिक्री एक कला

कल्याण बनर्जी ने कहा कि क्या मिमिक्री सबसे पहले हमने देखी? प्रधानमंत्री ने मिमिक्री की। हमने इसका आनंद लिया। हमने इसे खेल की तरह लिया। मिमिक्री कोई नई बात नहीं है, यह एक कला है।अगर किसी को चुटकुले समझ में नहीं आते तो मैं क्या कर सकता हूं।अगर किसी के पास शिक्षा नहीं है और उसे हास्य समझ में नहीं आता तो मैं क्या कर सकता हूं।

कहां से शुरु हुआ था मिमिक्री विवाद?

13 दिसंबर को संसद में चूक को लेकर विपक्ष की मांग थी कि, PM मोदी या गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में बयान दें। इसको लेकर 14 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक विपक्ष ने सदन के अंदर जमकर हंगामा किया। जिसके चलते कुल 146 सांसदों को सस्पेंड किया गया। इसमें लोकसभा के 100 और राज्यसभा के 46 सांसद शामिल हैं। इस बीच 19 दिसंबर को कुछ सांसद संसद के मकर द्वार पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी TMC सांसद कल्याण बनर्जी खड़े होकर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने लगे। बाकी सांसद ठहाके लगा रहे थे और राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे।

 मिमिक्री पर जगदीप धनखड़ क्या बोले ?

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मेरी बात सुन लीजिए, जगदीप धनखड़ की कितनी बेइज्जती करो, मुझे कोई चिंता नहीं है, लेकिन भारत के उपराष्ट्रपति के पद की गरिमा को बनाए रखिए। उपराष्ट्रपति के ऑफिस का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत 18 नेताओं कैबिनेट मंत्री पद की ली शपथ, शिवराज सिंह ने दी बधाई
Divine Spiritual Festival: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में हुए शामिल
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।