Ind vs Ireland: क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, कैप्टन बुमराह कर सकते है प्लेइंग इलेवन में बदलाव

Ind Vs Ireland

Ind vs Ireland: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा। भारत के पास 2-0 की बढ़त है। अब वह क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगा। सीरीज के पहले मैच के दौरान बारिश हुई थी इस वजह से मैच प्रभावित हुआ था अब तीसरे मुकाबले में भी बारिश का खतरा है।दिन की शुरुआत में आसमान में बादल छाए रहेंगे इसके धूप आ सकती है लेकिन मैच के दौरान बारिश की संभावना है।

Ind vs Ireland: कप्तान बुमराह कर सकते है प्लेइंग 11 में बदलाव

कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। माना जा रहा है की अब सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वहीं, संजू सैमसन को अंतिम-ग्यारह से बाहर किया जा सकता है।इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को और प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप में से किसी एक को आराम देकर मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है।

कैसी रहेगी पिच?

डलबिन के द विलेज में वैसे तो बड़े स्कोर ज्यादा देखनो को मिलते हैं, लेकिन पहले टी20 में यहां की पिच काफी स्लो रही थी।दूसरे टी20 में भी भारतीय टीम 18 ओवर तक तेजी से रन नहीं बना रही थी, लेकिन अंतिम दो ओवर में 42 रन बने और फिर स्कोर 180 के पार गया पिच एक बार फिर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहने वाली हैं वहीं तीसरे टी20 में हमें एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

मैच प्रिडिक्शन

पहले दोनों टी20 टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिए, लेकिन तीसरे टी20 में आयरलैंड की टीम भारत की युवा टीम को टक्कर दे सकती है। फिलहाल हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि तीसरे टी20 में भी टीम इंडिया की जीत होगी।

तीसरे टी20 मैच के लिए खिलाड़ियों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/शिवम दुबे, शाहबाज अहमद/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार

आयरलैंड : रॉस अडायर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: एशिया कप टीम सिलेक्टर पर खूब भड़का विश्व विजेता खिलाड़ी, कहा- 600 विकेट लेने वाला क्यों बाहर?
Lok sabha Election 2024: आरपीआई नेता  रामदास अठावले  ने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में  एनडीए  को 350 से भी अधिक सीटें मिलेंगी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।