Asia Cup 2023: एशिया कप टीम सिलेक्टर पर खूब भड़का विश्व विजेता खिलाड़ी, कहा- 600 विकेट लेने वाला क्यों बाहर?

Asia Cup 2023: भारत के पूर्व क्रिकेटर मदनलाल और करसन घावरी का मानना है कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होना चाहिए था भारत ने एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में चुना है।

स्पिन विभाग में उनका साथ देने के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है। पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुलदीप यादव को अच्छी तरह से खेलते हैं। युजवेंद्र चहल को मौका मिलना चाहिए था वह मैच विजेता गेंदबाज है। उन्होंने कहा,‘‘ अश्विन ऐसा गेंदबाज है जिसने 500-600 विकेट लिए हैं।

घावरी ने विश्व कप की टीम ने अश्विन को रखने की वकालत की और कहा कि भारतीय परिस्थितियों में वह बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 712 विकेट लेने के बाद अब अश्विन को क्या साबित करना है। सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया।’’ घावरी ने कहा,‘‘ अश्विन बेहतरीन गेंदबाज है और उसे एशिया कप की टीम में चुना जाना चाहिए था। वह भारतीय पिचों पर वनडे विश्वकप में महत्वपूर्ण गेंदबाज साबित होगा।’’

चहल के ना होने से हैरान हैं मदल लाल

Asia Cup 2023: मदन लाल ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के चयन पर भी आश्चर्य व्यक्त किया। भारत ने कुलदीप यादव के रूप में केवल एक कलाई के स्पिनर के साथ जाने का फैसला किया, जिसमें बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अन्य स्पिन विकल्प थे।

उन्होंने कहा, “जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा हैरान किया वह युजवेंद्र चहल की अनुपस्थिति है। उन्होंने कहा कि केवल एक कलाई का स्पिनर होना चाहिए। चहल एक वास्तविक विकेट लेने वाले और मैच विजेता हैं। उनकी अनुपस्थिति आश्चर्यजनक थी। हां, अक्षर पटेल ने पिछले दो-तीन वर्षों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं उसकी आलोचना नहीं कर रहा हूं, लेकिन आपके पास रविंद्र जडेजा है जो वह काम करता है। यदि आप मैच जीतना चाहते हैं तो आपको विकेट लेने वालों की आवश्यकता होती है।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के फिटनेस पर भी उठाए गए सवाल

Asia Cup 2023: मदनलाल ने चोट से वापसी करने वाले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,‘‘ कुल मिलाकर यह वही टीम है जिसके बारे में हम सोच रहे थे। सबसे बड़ी चिंता फिटनेस को लेकर है क्योंकि एशिया कप और विश्वकप दोनों बड़ी प्रतियोगिताएं हैं और इनमें फिटनेस का स्तर महत्वपूर्ण हो जाता है।

उन्होंने आगे ये भी कहा कि भारत को तिलक वर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में रखना चाहिए था। उन्होंने कहा,‘‘ यशस्वी ने वेस्टइंडीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वह शानदार फॉर्म में है और वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रहा है उसे देखते हुए उसको एशिया कप की टीम में होना चाहिए था। हर कोई वर्मा को बेहद प्रतिभाशाली मान रहा है लेकिन उसका प्रदर्शन कहां है। उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।

एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम:

Asia Cup 2023: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

MP Politics: एक दो करोड़ मुसलमान मर भी जाए तो कोई हर्ज नहीं, हम एक हद तक ही करेंगे बर्दाश्त-अजीज कुरैशी
Manipur Violence: “जस्टिस गीता मित्तल की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा पेश की गई रिपोर्टों को सुप्रीम कोर्ट में सौंपा गया”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।