India Opposition Meeting: I.N.D.I.A गठबंधन की हुई बैठक ,पीएम फेस के लिए ममता ने खरगे का दिया नाम सीएम केजरीवाल ने किया समर्थन

India Opposition Meeting

India Opposition Meeting: I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं की चौथी बैठक आज मंगलवार (19 नवंबर) को दिल्ली के अशोका होटल में हुई है। जिसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम उम्मीदवार के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का सुझाव दिया। जिसका आम आदमी पार्टी ने नेता दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया। हालांकि खरगे ने इस पर कहा है कि पहले चुनाव जीतेंगे, फिर देखेंगे। इसकी जानकारी बैठक के बाद MDMK (मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के सांसद वाइको ने दी है। हालांकि पीएम फेस के सवाल पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली है।

India Opposition Meeting: बैठक में कौन-कौन हुए शामिल?

 

India Opposition Meeting: आज दिल्ली के अशोका होटल में I.N.D I.A.गठबंधन की चौथी बैठक में 28 दलों के दिग्गज नेताओं ने भाग लिया। बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी मौजूद रहे।

ईवीएम, सीट शेयरिंग पर हुई बात?

 

India Opposition Meeting: बैठक में शीट शेयरिंग, ईवीएम समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई। हालांकि सबसे अहम प्रस्ताव गठबंधन की ओर से पीएम फेस को लेकर रहा। हालांकि, कांग्रेस ने देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन न करने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन के विपक्षी दलों को साधने की कोशिश की है।

खरगे बोले अब एकजुट होकर सरकार के खिलाफ…

India Opposition Meeting: बैठक खत्म होने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमें लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी। मोदी सरकार ने जिन 141 सांसदों को सस्पेंड किया है, हम इसको लेकर सरकार के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने ऐलान किया है कि 22 दिसंबर को देश भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आगे कहा है कि अगर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह यदि ये समझ रहे हैं कि कोई नहीं लड़ पाएगा तो वह उनकी गलतफहमी हैं। उन्होंने बैठक में शामिल सभी 28 दलों के नेताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि अब सरकार की तानाशाही के खिलाफ हम एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ेंगे।

 

31 दिसंबर तक हो जाएगा सीट बंटवारा

India Opposition Meeting: मंगलवार 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में सीट बंटवारे को लेकर जोरशोर से चर्चा हुई है। जिसमें तय किया गया है कि 31 दिसंबर 2023 तक सीट बंटवारा कर दिया जाएगा। सूत्रों से खबर मिली है कि बिहार की राजधानी पटना में I.N.D.I.A. गठबंधन की पहली साझा रैली देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि 31 जनवरी 2024 के बाद से गठबंधन की रैलियां आयोजित की जाएंगी।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए नेशनल अलायंस कमेटी बनाई

India Opposition Meeting: बैठक से पहले कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 5 मेंबर्स की नेशनल अलायंस कमेटी बनाई। अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश इसके मेंबर्स हैं। मुकुल वासनिक को कमेटी का संयोजक बनाया गया।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Ayodhya News: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में आडवाणी और मुरली मनोहर के लिए उम्र बनी बाधा, गुजरात से अयोध्या तक निकलेगी रथ यात्रा
Parliament Security Breach: अब तक 141 सांसद सस्पेंड, टीएमसी सांसद बनर्जी ने जगदीप धनकड़ का उड़ाया मजाक, धनकड़ ने बताया शर्मनाक
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।