Ind v SA: दूसरे वन डे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ind v SA

Ind v SA: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मंगलवार को दूसरा वनडे मुकाबला गकबेराह के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। अफ्रीकी टीम ने पिछले मैच में मिली हार का बदला ले लिया। टीम इंडिया ने 46.2 ओवर में 211 रन पर सिमट गई।

दक्षिण अफ्रीका ने टोनी डी जॉर्जी के शतक के चलते 212 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।भारतीय टीम को इस मुकाबले में 8 विकेट के अंतर से हरा कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा। सीरीज जीतने के लिए केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।

Ind v SA: मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Ind v SA: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह सही साबित हुआ।
भारतीय टीम की शुरुआत करने आए ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास नहीं कर पाए महज 4 रन बना कर पवेलियन लौट गए। उनके बाद तिलक वर्मा भी सस्ते में निपट गए। और 10 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने।

साई सुदर्शन और कैप्टन राहुल ने लगाया अर्धशतक

Ind v SA: उसके बाद मुश्किल परिस्थिति में साई सुदर्शन और केएल राहुल ने टीम को संभाला। साई सुदर्शन ने लगातार दूसरे वनडे मैच में फिफ्टी जड़ी और 62 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी 56 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ सका। इसी वजह से टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और भारतीय टीम 211 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट झटके। जबकि ब्यूरन हेंड्रिक्स और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए। मार्करम और लिजाद विलियमस को 1-1 सफलता मिली।

Ind v SA: भारतीय टीम से मिले 212 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीक के बल्लेबाज टोनी डी जोरजी ने 122 गेंदों पर 119 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। टोनी ने अपनी इस पारी में 6 छक्के और 9 चौके जड़े। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा। इसके अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 81 गेंदों पर 52 रन बनाए। भारत की ओर से गेंदबाजी में कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका। अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह ही 1-1 विकेट ले पाए।

साई सुदर्शन ने फिफ्टी लगाकर रचा इतिहास

Ind v SA: साई सुदर्शन 83 गेंदों पर 62 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। सुदर्शन डेब्यू के बाद लगातार 2 वनडे मैचों में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धु (73 और 75) के नाम था। पहले मैच में साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रन बनाए थे। T- 20 क्रिकेट में कहर बरपाने वाले रिंकू सिंह ने दूसरे वन डे मैच में वनडे इंटरनेशनल में भी डेब्यू कर लिया है।
उन्हें स्टार स्पिरन कुलदीप यादव ने डेब्यू कैप दी।

भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड

कुल वनडे मैच: 93
भारत जीता: 39
साउथ अफ्रीका जीता: 51
बेनतीजा: 3

दूसरे वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीकी टीम: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियमस और ब्यूरन हेंड्रिक्स।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

India Opposition Meeting: I.N.D.I.A गठबंधन की हुई बैठक ,पीएम फेस के लिए ममता ने खरगे का दिया नाम सीएम केजरीवाल ने किया समर्थन
Ayodhya News: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में आडवाणी और मुरली मनोहर के लिए उम्र बनी बाधा, गुजरात से अयोध्या तक निकलेगी रथ यात्रा

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।