India vs England: कल विशाखापट्टनम में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, यहां रोहित शर्मा का है बेहतरीन रिकॉर्ड

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार 9 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके लिए तैयार है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। देखना होगा कि दूसरे टेस्ट में कौन सी टीम किस पर हावी होती है। विशाखापट्टनम के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि दूसरा टेस्ट भारत अपने नाम कर सकता है।

India vs England: भारत की नजरें दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल करने पर लगी हुई है। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। भारत ने विशाखापत्तनम में अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में विजयी रहा है।

विशाखापत्तनम में बेहतरीन हैं रोहित शर्मा के आंकड़ें

India vs England: दरअसल, विशाखापत्तनम में रोहित शर्मा अंग्रेजों के लिए आफत बनने वाले हैं। आंकड़ें बताते हैं कि इस मैदान पर रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला है। खासकर, पिछले 4 मैचों में रोहित शर्मा ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. पिछले 4 मैचों में रोहित शर्मा ने 176, 127, 159 और 13 रन बनाए। यानी, भारतीय कप्तान ने पिछले 4 मैचों में विशाखापत्तम में 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया है।

भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

India vs England: भारत और इंग्लैंड ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक 132 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 31 जीते हैं जबकि इंग्लैंड को 50 मैचों में जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के बीच अब तक 50 मैच ड्रा रहे हैं। इंग्लैंड ने भारत में अब तक 65 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से भारत ने 22 जीते हैं, इंग्लैंड ने 15 जीते हैं जबकि 28 मैच ड्रा रहे हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

India vs England: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, मार्क वुड, टॉम हार्टले, जैक लीच/शोएब बशीर

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Varanasi: विष्णु शंकर जैन ने बोले नंदी के सामने लोहे की बैरिकेडिंग हटाकर बनाया गया रास्ता
Budget 2024:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया बजट, सरकार देगी 2 करोड़ आवास और 300 यूनिट बिजली फ्री

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।