Budget 2024:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया बजट, सरकार देगी 2 करोड़ आवास और 300 यूनिट बिजली फ्री

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने यह लगातार छठा बजट पेश किया है। इसमें उन्होंने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे सैलरीड क्लास को मायूसी हाथ लगी है, जो स्टैंडर्ड डिडक्शन में राहत की उम्मीद कर रहा था।

Budget 2024: निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में कहा है कि 2 करोड़ और पीएम आवास तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा मध्यम आय वर्ग वालों के लिए भी एक आवासीय योजना शुरू होगी। वित्त मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के दायरे को भी बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि अब इसके तहत आशावर्करों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी कवर किया जाएगा।

मेट्रो और नमो भारत का विस्तार

Budget 2024: बजट में रेल के लिए ऐलान किया गया है कि मेट्रो और नमो भारत योजना का विस्तार होगा। महानगरों के पास के शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसके अलावा वंदे भारत के मुकाबले के 40 हजार कोच तैयार किए जाएंगे।

पीएम मत्स्य योजना से 55 लाख नए रोजगार

Budget 2024: वित्त मंत्री ने कहा कि डेयरी किसान की सहायता के लिए योजना बनेगी। तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए कार्यनीति बनेगी। देश में तेज विकास के लिए आर्थिक नई नीतियां बन रही हैं। पीएम संपदा योजना से 38 लाख किसानों को फायदा हुआ है। पीएम मत्स्य योजना से 55 लाख नए रोजगार मिलेंगे। वित्त मंत्री ने बताया है कि सरकार 1करोड़ लोगों के घरों पर सर्वोदय योजना के तहत सोलर पैनल लगाकर 300 यूनिट की मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाएगी। वित्त मंत्री ने स्लम और किराए के घरों में रहने वालों के लिए भी घरों का ऐलान किया है। इसकी घोषणा पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घोषणा की थी।

लखपति दीदी योजना

Budget 2024: नौ करोड़ महिलाओं से जुड़े 83 लाख स्वयं सहायता समूहों अहम योगदान रखते हैं। उनकी कामयाबी से एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में मदद मिली है। वे दूसरों के लिए प्रेरणा हैं। हमने तय किया है कि लखपति दीदी के लिए लक्ष्य को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ किया है।

बच्चियों को कैंसर से बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन

Budget 2024: वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि 9-14 वर्ष की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने आयुष्मान योजना को सभी आशा बहनों तक बढ़ाने का ऐलान किया है। मेडिकल सम्बन्धी समस्याओं को सुलझाने के लिए एक कमिटी बनाई जाएगी।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Paytm Payment Bank: RBI ने पेटीएम पेमेंट्स पर क्यों लगाई रोक? 29 फरवरी के बाद नहीं दे पाएगा बैंकिंग सर्विस
Aligarh: मैं खाना बना रही थी…दोस्त ने फोन कर कहा तुम डिप्टी जेलर बन गए हो- अनन्या अत्री

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।