India Vs WestIndies: वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान,143 किलो का खिलाड़ी बना टीम का हिस्सा

Ind Vs WestIndies

India Vs WestIndies: भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज ने एक मजबूत टीम का ऐलान कर दिया है। किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को पहली बार टेस्ट में मौका मिला है। वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को इस टीम की घोषणा की है। 13 सदस्यीय टीम की कप्तानी का जिम्मा क्रैग ब्रैथवेट संभालेंगे। वहीं 143 किलो के खिलाड़ी को भी टीम में शामिल किया गया।

हैवी वैट कॉर्नवाल को मिला मौका

India Vs WestIndies: 6 फीट, 2 इंच और 143 किलोग्राम के विशाल ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर, 2021 में खेला था। कॉर्नवाल आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी ऑफ स्पिन से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। जब आखिरी बार वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई थी तब रहकीम कॉर्नवाल उस टीम का हिस्सा थे।

India Vs WestIndies: वेस्टइंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने टीम का ऐलान करते हुए कहा कि हम हाल ही में बांग्लादेश के ‘ए’ टीम दौरे पर मैकेंजी और अथानाज की बल्लेबाज़ी के दृष्टिकोण से बहुत प्रभावित हुए थे। ये दो युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अच्छे स्कोर बनाए और बहुत परिपक्वता के साथ खेले, और हमारा मानना है कि वे एक अवसर के हकदार हैं।

India Vs WestIndies: दोनों देशों बीच होगी रोमांचक सीरीज

India Vs WestIndies: इन दो टेस्ट मैचों की सीरीज से भारत-वेस्टइंडीज 2023-2025 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआती होगी डोमिनिका में विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा वहीं, दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला 100वां टेस्ट मैच भी होगा।

गुडाकेश मोती का क्यों नहीं हुआ चयन?

India Vs WestIndies: बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हेंस ने कहा, “हम मोती के बिना हैं, जो रिहैब कर रहे हैं और इसने स्पिन गेंदबाजी विभाग में वारिकन और कॉर्नवाल के लिए एक अवसर पैदा किया है। वे दोनों पहले टेस्ट मैच स्तर पर खेल चुके हैं।” हेंस ने यह भी खुलासा किया कि जायडन सील्स और काइल मेयर्स अभी तक रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार नहीं है।

वर्ल्ड कप क्वालीफायर में शर्मनाक प्रदर्शन

India Vs WestIndies:  वेस्टइंडीज क्रिकेट अभी बेहद बुरे दौर से गुजर रही है। वर्ल्ड कप क्वालीफायर में नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमों से हारने के बाद वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम खेलती नजर नहीं आएगी।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम:

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Dhoni Birthday: 42 के हुए माही सोशल मीडिया पर पर लगा बधाइयों का तांता,जय शाह ने की धोनी की तारीफ
India Vs Westindies:वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय T-20 टीम का ऐलान, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को मिला मौका

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।