Manoj muntashir: आदिपुरुष फिल्म पर मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी , यूजर्स बोले- “आपको लगा कि मूर्ख है हिंदू “

Manoj Muntashir

Manoj muntashir: ओम रावत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष से जुड़ी एक खबर सामने आ रही हैं। आदिपुरुष के डायलाॅग लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर ने 8 जुलाई  शनिवार को अपने ट्विटर के जरिए लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने ट्विटर पर अंग्रेजी और हिंदी भाषा के माध्यम से जनता से माफी की गुहार लगाई है।

Manoj muntashir: भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें

Manoj muntashir: उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि “मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!” 🙏

 

Manoj muntashir: माफीनामे के बाद भी नहीं मिली कोई राहत

Manoj muntashir:मनोज मुंतशिर ने जैसे ही माफीनामा का ट्वीट किया। वैसे ही जनता की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगी
मनोज मुंतशिर के इतना माफी मांगने के बावजूद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। तो वही एक यूजर ने मनोज मुंतशिर पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया।

THE SKIN DOCTOR नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि काफी देर कर दी। जब फिल्म फ्लॉप हो गई, सिनेमा घर से उतरनी शुरू हो गई, जब खोने को कुछ और नहीं बचा, जब जनता का आक्रोश खुद ही ठंडा हो गया, तब माफी मांग रहे हो। यह काम तो फिल्म रिलीज़ होने के कुछ दिनों के भीतर ही होना चाहिए था लेकिन तब तो आप कलेक्शन गिनने और फिल्म का बचाव कर घाव पर नमक छिड़कने में व्यस्त थे। अब फिल्म की कमाई पूरी तरह थम गई है तो माफी मांग रहे हैं। खैर, देर आए, दुरुस्त आए।”

 

Manoj muntashir: वहीं एक अन्य यूजर ने मनोज मुंतशिर को अयोध्या जिले के सड़कों के निर्माण का सुझाव दिया। यूजर ने आगे लिखा कि मनोज अयोध्या ग्रामीण सड़कों का निर्माण अगर करा दें तो हम सब प्रभु श्रीराम से प्रार्थना कर मनोज को प्रायश्चित का सुअवसर देना चाहते हैं। चंपतराय जी क्या आप निवेदन स्वीकार करेंगे?

क्या है पूरा मामला?

Manoj muntashir: पवित्र महाकाव्य रामानंद सागर की रामायण पर आधारित आदिपुरुष फिल्म जब से रिलीज हुई है। तब से यह विवादों के बीच घिरी रही। इस फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने माता जानकी सैफ अली खान ने लंकेश और सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी।

Manoj muntashir: फिल्म में पात्रों का गलत चित्रण किया गया है। फिल्म में खराब वीएफएक्स और छपरी भाषा का इस्तेमाल किया गया था। फिल्म के मेकर्स पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था। रामायण में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकारों ने भी इस फिल्म के प्रति गहरी नाराजगी जताई थी। फिल्म अभी भी विवादों से अपना पीछा नहीं छोड़ा पा रही है।

Written By- Juhi Pandit.

ये भी पढ़ें…

PM Modi In Telangana: पीएम मोदी ने दी तेलंगाना को दी 6100 करोड़ की सौगात, कहा-“देश के विकास में तेलंगाना के लोगों का…”
Adipurush Film: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्देशक को फटकार,कहा- हिन्दुओं की सहनशीलता की परीक्षा क्यों ले रहे हैं
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।