Indis Vs Ireland: बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत, पहले टी20 में आयरलैंड को 2 रन से दी मात

India Vs Ireland

Indis Vs Ireland: आयरलैंड के खिलाफ भारत ने T-20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। बारिश से प्रभावित पहले T-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 2 रनों से जीत दर्ज की है। जीत का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने भारत को 140 रनों का लक्ष्य दिया था। 140 रन के जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 6.5 ओवर में दो विकेट पर 47 रन बना लिए थे तभी तेज बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। इस वक्त तक भारत DLS पद्धति के हिसाब से दो रन आगे था। बरसात न थमती देख अंपायर्स और मैच रेफरी ने मिलकर मुकाबला यही रोकने का फैसला किया इस तरह टीम इंडिया ने तीन मैच की टी-20 सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली।

Indis Vs Ireland: आयरलैंड के लिए बल्ले के साथ बैरी मैकार्थी ने दिखाया शानदार खेल

Indis Vs Ireland: बैरी मैक्कार्थी ने आठवें नंबर पर आकर अर्धशतक जमाते हुए टीम को 139 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने नाबाद 51 रन बनाए। कर्टिस कैम्फर ने 39 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सिर्फ पॉल स्टर्लिंग और मार्क अडायर ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप को एक विकेट मिला।

Indis Vs Ireland: हालांकि, अर्शदीप अपने आखिरी ओवर में बहुत महंगे साबित हुए। बल्ले के साथ भारत के लिए यशस्वी ने 24 और ऋतुराज ने 19 रन बनाए। तिलक खाता नहीं खोल पाए और हैट्रिक बॉल का सामना संजू सैमसन ने किया, एक रन बनाने के बाद उन्होंने स्ट्राइक रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी, जिन्होंने पांचवीं गेंद डॉट खेली और अंपायर्स ने तभी बारिश तेजी होती देख मैच रोकने का फैसला लिया। संजू एक रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज का अगला मैच रविवार को होगा।

टीम इंडिया को क्रेग यंग ने दिया दोहरा झटका

Indis Vs Ireland: क्रेग यंग ने सातवें ओवर में टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को आउट किया। इस गेंदबाज ने पहले यशस्वी जयसवाल को पवैलियन का रास्ता दिखाया, फिर पहली ही गेंद पर तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया भारत का स्कोर 6.5 ओवर के बाद 2 विकेट पर 47 रन है।

कप्तान बुमराह की दमदार वापसी

Indis Vs Ireland: पिछले साल सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से चोट की वजह से बाहर हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दमदार वापसी की आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में बतौर कप्तान उतरे इस धुरंधर ने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाए। दूसरी गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी और पांचवीं गेंद पर कप्तान ने लोर्कन टकर को चलता किया।

Written by- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IND vs IRE: बुमराह एंड कंपनी की आयरलैंड दौरे पर अग्नि परीक्षा पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Taliban Government: तालिबान ने महिलाओ से छीनी आजादी,सरकार ने कहां अगर महिलाओं के चेहरे दिखाई देंगे तो पाप होगा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।