IPL 2023: दिल्ली कैपिटल की होगी GT से भिड़ंत, कैसा रहेगा मौसम,कैसा रहेगा पिच का हाल ?

IPL 2023

IPL 2023: IPL का सातवां मैच आज (4 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद डेविड वॉर्नर की टीम इस मुकाबले में पलटवार करने उतरेगी। वहीं अपना पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली हार्दिक पंड्या की टीम अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। दिल्ली में तीन साल बाद पहली बार IPL मैच खेला जाएगा।

IPL 2023: GT के हौंसले बुलंद

गुजरात टाइटंस की टीम गत चैंपियन है 31 मार्च को खेले गए IPL 2023 के पहले मैच में उसने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया था CSK की टीम यह मुकाबला 171 रन बनाने के बाद हार गई थी। चेन्नई के विरुद्ध मैच में शुभमन गिल और राशिद खान ने कमाल का प्रदर्शन किया था।

धोनी की टीम के खिलाफ खेलते हुए शुभमन ने बैटिंग में जलवा बिखरते हुए अर्धशतक लगाया। वहीं राशिद खान बेहतरीन बॉलिंग करने में सफल रहे थे। CSK के खिलाफ मिली जीत के बाद गुजरात टाइटंस के हौसले बुलंद हैं ऐसे में दिल्ली की टीम को सतर्क रहना होगा क्योंकि गुजरात के खिलाफ दिल्ली का रिकॉर्ड बेहतर नहीं हैं।

DC vs GT हेड टू हेड

हार्दिक पंडया की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम का IPL में बहुत पुराना इतिहास नहीं है। IPL 2022 में गुजरात टाइटंस ने दस्तक दी थी यह टीम पहले ही साल IPL का खिताब जीतने में सफल रही। IPL आंकड़ों को देखा जाए तो गुजरात के आगे दिल्ली का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।

इन दोनों टीमों के बीच IPL में सिर्फ एक मैच खेला है। उस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था इसलिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच में मनोवैज्ञानिक बढ़त हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस के पास होगी।

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

weather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में दिन के वक़्त मौसम साफ रहने का अनुमान है कई इलाकों में धुंध और धुएं के चलते दृश्यता कम हो सकती है। वहीं तापमान की बात करें तो अधिक्तम तापमान 31 डिग्री तक जाएगा और 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी उम्मीद है। लेकिन, दर्शकों को परेशान होने के लिए जरूरत नहीं है। बारिश के आसार न के बराबर है इसका मतलब है कि मैच के दौरान इंद्र देवता क्रिकेट के चाहनेवालों पर महरबान रहेंगे। बता दें कि बारिश के आसार महज 5 से 15 प्रतिशत तक ही है।

कैसी होगी पिच?

 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा यहां की विकेट धीमी है वहीं आउटफील्ड अक्सर तेज़ होती है और बाउंड्री भी ज़्यादा बड़ी नहीं है पहले बल्लेबाज़ी टीम को जीत को लिए 170 के करीब टारगेट दिमाग में रखना ही होगा वहीं गेंदबाज़ों की बात करें तो यहां स्पिन को मदद मिल सकती है।

 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नॉर्किया

 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल/शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ

Written By- Vineet Attri…

ये भी पढ़ें…

IPL: झाड़ू-पोछा लगाने वाले अलीगढ़ के बेटा रिंकू अब आईपीएल में लाखों रुपये कमाते हैं, पढ़िए पूरी कहानी
Twitter Logo Changed: एलन मस्क ने ट्विटर में किया बदलाव, उड़ गई चिड़िया,आ गया कुत्ता…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।