IPL 2023: फाइनल मैच में दिखी हिंदुत्व की झलक, जडेजा की बीबी ने रच दिया इतिहास, जडेजा ने लगाया गले

IPL Final 2023

IPL 2023: राजपूतों की शान है रविंद्र जडेजा,आन-बान-शान की खातिर सिर भी कटवाने को तैयार रहते है राजपूत, इतिहास गवाह है कि महाराणा प्रताप से लेकर पृथ्वीराज चौहान तक सबने राजपूतों की शान को में चार चांद ही लगाए है। रविंद्र जडेजा भी राजपूतों की तरह ही तलवार चलाकर जीत पर  जश्न मनाते दिखते है।

IPL 2023: आपने कई बार जीत देखा होगा चाहे वो 2007 का हो या फिर 2011 में जीता गया वर्ल्ड कप या फिर धोनी ने आईपीएल में अबतक रिकार्ड पांचवी बार कप अपने नाम किया। कई बार देखा होगा की धोनी एंड कंपनी ने आईपीएल जीतकर जश्न मनाया है। विदेशी खिलाड़ंयों के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों के परिवारों ने भी कई बार साथ में जश्न मनाया।

IPL 2023: आप कहेंगे कि इसमें नया क्या है तो अब हम आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा ने ऑखिरी बाॅल पर जैसे ही विनिंग चौका जड़ा। उसके बाद जो अदभुत नजारा देखने को मिला सबकी ऑखे खुली की खुली रह गई। रविंद्र जडेजा ने राजपूतों की तरह तलवार भांज कर जश्न मनाया। तब उनके दिल की मल्लिका रिबाबा जडेजा जश्न मनाने से कैसे पीछे रह जाती। वो भी अपने आपको नहीं रोक पायी। लेकिन नहीं भूली तो ऱाजपूती संस्कार… सारा स्टेडियम सत्ब्ध रह गया दिल की धड़कने थम सी गई जब प्रशंसकों ने देखा कि वो स्टेडिय़म में आयी तो अनके सिर पर पल्लू रखा हुआ था।

IPL 2023: क्या जीटी के क्या सीएसके प्रशांसक जिसने भी देखा सबने रिबाबा को खड़ें हो कर सम्मान दिया। कुछ ने तो यहां तक कहा कि मिसेज जडेजा तुम्हारी जय हो! तुम सच में संसकरी हो… तुमको देखकर आजकल की लड़कियों को सिखना चाहिए कि कैसे बना जाता है संसकारी बहू्ं…

IPL 2023: इतिहास गवाह रहा है कि राजपूतों मे एक से एक राजपूतानी और संस्कारी महिलाएं हुई है। उन्होंने अपनी आन-बान-शान के लिए जौहर तक करने में कभी संकोच नहीं किया। उसी परंपरा को आगे बढा़ंने का काम किया है रिबाबा जडेजा ने उन्होंने भी मैच के समापन के दौरान अपनी राजपूताना संस्कृति का ही परिचय दिया है।

IPL 2023: राजपूतों के खून में शान से जीना और शान से ही मर जाना। पृथ्वीराज चौहान की रानी संयोगिता ने अपनी राजपूतानी शान के खातिर ही जौहर कर लिया था लेकिन मजाल है कि मौहम्मद गौरी ने छू भी पाया हो। ऐसी कई राजपूतानी महिलाओं के शौर्य से भरी हुआ है इतिहास… कल भी राजपूतानी महिलाएं ऐसी होती थी और आज भी राजपूतानी महिलाएं ऐसी ही होती है उसका जीती जागता उदाहरण ही अपनी मिसेज जडेजा….

जड़ेजा की जोड़ी को देख धोनी हुए गदगद, IPL में चौके छक्कों पर चियर लिडर्स को ठुमके लगाते देखा होगा, मर्यादा, सास्कृति संस्कार परंपरा का संगम है रिबाबा, नहीं देखा होगा तो किसी को पल्लू में जश्न मनाते हुए, सिर पे पल्लू, मांग में सिंदूर देख जनता बोली शाबाश रिबाबा!

IPL 2023: जिसने भी देखा उन सबके मुंह से यकीनन यहीं निकला होगा कि देखा है किसी भी क्रिकेटर की पत्नी को जो ऐसे सिर पर पल्लू रखकर जश्न मनाती हो। शाबाश! रिबाबा तुमने आज राजपूताना संसकारों की झलक दिखाई है तुम धन्य हो… हमने तो आज तक क्रिकेटर की पत्नियों को आधुनिक पोशाकों मे जश्न मनाते देखा होगा। लेकिन तुम इन सबसे अलग हो…

IPL 2023: ये पहली बार नहीं हे कि उन्होंने पहली बार सिर पर पल्ला रखा हो। याद कीजिए गुजरात विधानसभा चुनाव जब भी वो जनता के सामने वोट मांगने निकलती थी तब भी उनके सिर पर पल्ला रखा होता था । बच्चों को दुलार करती थी आपनों से बड़ों के चरण छूकर आशिर्वाद मांगती थी। उसका ही परिणमा था कि चुनाव में भारी मतों से जामनगर सीट से विजयी हुई थी।

ये भी पढ़ें…

IPL 2023 Final: रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर जड़ा विनिंग चौका, CSK के जीतते ही धोनी के छलके आंसू
Delhi: साहिल के हाथ में बंधा था ‘कलावा’, ‘लव जिहाद’ का एंगल तो नहीं पुलिस करेगी जांच
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।