Ukraine: 400 करोड़ डॉलर के लगे गबन के आरोप, राष्ट्रपति जेलेंस्की की बढ़ी मुश्किलें

Ukraine

Ukraine: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर गंभीर आरोप लगे है। सूत्रों कि राष्ट्रपति जेलेंस्की और देश के अन्य अधिकारियों ने कम से कम 400 करोड़ डॉलर का गबन किया है, जो देश को डीजल ईंधन की खरीद के लिए दिया गया था। एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, रूसी समाचार एजेंसी TASS ने अमेरिकी पत्रकार सीमोर हर्श की वेबसाइट का हवाला देते हुए बताया।

Ukraine: सीमोर हर्श ने सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया कि “यूक्रेन के राष्ट्रपति और उनकी टीम में शामिल कई लोग डीजल ईंधन भुगतान के लिए निर्धारित अमेरिकी डॉलर से लाखों रुपये उड़ा रहे हैं। सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के विश्लेषकों के एक अनुमान के अनुसार पिछले साल कम से कम 400 करोड़ अमरीकी डालर का गबन किया गया।”

इस स्थिति के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन को दोषी ठहराते हुए वेबसाइट ने दावा किया, “कीव में भ्रष्टाचार अफगान युद्ध की तरह आ रहा है, हालांकि यूक्रेन से कोई पेशेवर ऑडिट रिपोर्ट सामने नहीं आएगी।”

Ukraine: पिछले साल फरवरी में शुरू हुए रूस के आक्रमण के बीच अमेरिका यूक्रेन को सहायता प्रदान करता रहा है। बीते महीने अमेरिका ने यूक्रेन को हथियारों और उपकरणों के रूप में 350 करोड़ डॉलर देने का वादा किया था।

Ukraine: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा था कि “आज, राष्ट्रपति बाइडेन के अधिकार के एक प्रतिनिधिमंडल के अनुसार, मैं यूक्रेन के लिए 350 मिलियन अमरीकी डालर मूल्य के अमेरिकी हथियारों और उपकरणों के हमारे 34वें ड्रॉडाउन को अधिकृत कर रहा हूं।”

उन्होंने ये भी कहा था कि “इस सैन्य सहायता पैकेज में अमेरिका द्वारा प्रदान किए गए HIMARS और हॉवित्जर तोपों के लिए अधिक गोला-बारूद शामिल है, जिसका उपयोग यूक्रेन खुद की रक्षा के लिए कर रहा है, साथ ही ब्रैडली इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल्स, HARM मिसाइलों, टैंक-रोधी हथियारों, नदी की नावों और अन्य उपकरणों के लिए गोला-बारूद भी शामिल है।”

Written By – Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: KKR और SRH में होगा मुकाबला, रिंकू पर रहेंगी सबकी निगाहें, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज
Asad Ahmed Encounter: अखिलेश यादव ने असद के अनकाउंटर पर सरकार को घेरा,कहा-“ब्राह्मण मां-बेटी पर बुलडोज़र चलाने वालों को क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया?…”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।