IPL 2024: KKR ने DC को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक,दर्ज की सीजन में सबसे बड़ी जीत

IPL 2024

IPL 2024: का 16 वाँ मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स(DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कोलकाता ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 272 रनों का विशाल पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। और दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली की 4 मैचों में तीसरी हार है। वहीं, कोलकाता ने जीत की हैट्रिक लगाई है। कोलकाता की इस जीत के बाद छह अंक हो गए है। जिसके साथ वह अब शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली की टीम दो अंकों के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई है।

कोलकाता ने मचाया तहलका

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी की शुरुआत बेहद शानदार रही। कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर 60 रनों की तेज तर्रार साझेदारी कर मजबूत और ठोस शुरुआत दी। फिलिप सॉल्ट 12 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद क्रीज पर 18 साल के अंगकृष रघुवंशी आए। यह उनकी आईपीएल में पहली पारी थी। उन्होंने नरेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर कोलकाता को मैच में और मजबूत कर दिया। नरेन और रघुवंशी ने 48 गेंद पर 106 रन जोड़े। नरेन ने 39 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली और रघुवंशी 27 गेंद पर 54 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। नरेन ने अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए।

वहीं, रघुवंशी ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। उसके बाद बल्लबाजी करने आए आंद्रे रसैल ने 19 गेंदों पर 41 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 18 रन बनाए। जबकि रिंकू सिंह ने एक बार फिर तेज खेलते हुए 8 गेंदों पर 26 रनों की तेज पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 1 चौका लगाया। वहीं रमन दीप सिंह 2 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि वेंकटेश अय्यर 5 और स्टार्क 1 रन बनाकर नाबाद लौटे।दिल्ली के लिए सबसे विकेट नॉर्त्जे ने तीन विकेट लिए। वहीं, इशांत शर्मा को दो विकेट मिले। खलील अहमद और मिचेल मार्श को एक-एक विकेट मिला।

दिल्ली की नहीं चली बल्लेबाजी

कोलकाता से मिले 273 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही। ऑपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर 18 रन और पृथ्वी शॉ 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। इन दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली की टीम को मिचेल मार्श (0) और अभिषेक पोरेल (0) रन के रूप में लगातार दो विकेट खो दिए। इसके बाद दिल्ली की टीम उभर नहीं सकी। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान ऋषभ पंत ने 25 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। छठे बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 32 गेंदों में 54=रनों की बेहतरीन पारी खेली।

 

दिल्ली के 7 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

दिल्ली कैपिटल्स के 7 बल्लेबाज तो ऐसे निकले जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छूने में असफल दिखे। मिचेल मार्श,अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल तीनों बल्लेबाज तो बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। जबकि सुमित कुमार (7) और रसिख डार सलाम (1), एनरिक नॉर्किया ( 4), ईशांत शर्मा (1) रन बनाकर आउट हो गए।

कोलकाता के गेंदबाजों ने किया दिल्ली को ढेर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी दिल्ली की टीम पर दबदबा बनाकर रखा। वरुण चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं मिचेल स्टार्क ने भी आईपीएल 2024 में अपना विकेट का खाता खोला। उन्होंने 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके। इस बीच वैभव अरोड़ा ने भी खासा प्रभावित किया, जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। जबकि सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने भी एक-एक विकेट प्राप्त किया।बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए कोलकाता के बल्लेबाज सुनिल नरेन को “मैन ऑफ द मैच” के खिताब से नवाजा गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, ए रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा और खलील अहमद।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Toyota Urban Cruiser Hyryder: फ्रोंक्स पर बनी टोयोटा अर्बन क्रूजर Taisor भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत रु 7.73 लाख
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।