GT vs Pbks: आज गुरूवार को भिड़ेंगे गुजरात भाई और पंजाब के शेर जाने किसे मदद करेगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?

GT Vs PBKS

IPL 2024 का 17 वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT)  और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने अपने शुरुआती 3 मैचों में से दो जीते हैं और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं। वहीं, शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स 3 मैचों में से 1 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर विराजमान है। अब दोनों ही टीम इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

पिच रिपोर्ट

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच में लाल मिट्टी और काली मिट्टी दोनों तरह की सतह हैं। काली पिच तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है क्योंकि उसमें उछाल होता हैं जबकि लाल पिच जल्द ही सूख जाती हैं। अहमदाबाद की पिच के लिए माना जाता है कि यहां पर रनों का पीछा करना ज्यादा अच्छा रहता है। इसलिए जो भी कप्तान टॉस जीतेगा, वो पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है।

वेदर रिपोर्ट

मैच शुरू होने के दौरान अहमदाबाद में तापमान 36 डिग्री के आसपास रहेगा और पूरे खेल के दौरान लगभग यही तापमान बना रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है और हवा की गति 13 किमी/घंटा रहेगी। फैंस को पूरा पैसा वसूल मैच देखने को मिलेगा।

हेड टू हेड आंकड़े

पंजाब और गुजरात के बीच अब tk 3 मुकाबले खेले गए है। जिसमें गुजरात ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि 1 मुकबलें में पंजाब को जीत मिली है।

कुल खेले गए मैच: 3
गुजरात टाइटंस जीता: 2
पंजाब किंग्स जीता: 1
कोई परिणाम नहीं: 00

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन , साई सुदर्शन, विजय शंकर , डेविड मिलर, शाहरुख खान, राशिद खान, उमेश यादव , मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो , लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: KKR ने DC को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक,दर्ज की सीजन में सबसे बड़ी जीत
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।