IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 4 रनों से हराकर जीत से किया आगाज

IPL 2024: कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए आईपीएल 2024 के तीसरे रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हरा कर मैच अपनी झोली में डाल लिया।इस मैच में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 208 रन बनाए थे।

IPL 2024: जिसके जवाब में पैट कमिंस की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 204 रन बना सकी। कोलकाता ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की है कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेली। वहीं, हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने बड़े-बड़े शॉट्स खेले।

लास्ट ओवर में जीत को चाहिए थे 13 रन

IPL 2024: आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। कोलकाता ने हर्षित राणा को ओवर डेकर इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी। ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन ने छक्का लगाकर मैच में रोमनाच पैदा कर दिया। फिर अगली गेंद पर एक रन ले लिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर हर्षित ने शाहबाज अहमद को आउट कर दिया। अब तीन गेंदों पर 6 रन बनाने थे। चौथी गेंद पर जानसेन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक क्लासेन को दे दी। क्लासेन पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में सुयश शर्मा के हाथों में कैच दे बैठे। अब आखिरी गेंद पर पांच रन बनाने थे, लेकिन कमिंस सिंगल तक नहीं ले पाए।

हेनरिक क्लासेन की पारी गई बेकार

IPL 2024: हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के लगाए।वहीं शाहबाज अहमद ने 5 गेंदों पर 16 रन बनाए। ओपनर मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ने 32- 32 रन की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी 20 रन बनाकर आउट हुए वहीं एडेन मार्करम ने 18 रन का योगदान दिया।

अब्दुल समद 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। बैटिंग में धमाल मचाने के बाद आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं,हर्षित राणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस मुकाबले में कुल 412 रन बने।

 

रसेल ने खेली मैच विनिंग पारी

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने कठिन परिस्थिति में 54 रन रन बनाकर टीम को संभाला। वहीं, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसेल के बल्ले ने आग उगलते हुए 25 गेंद में नाबाद 64 रन बनाकर केकेआर की मैच में मिली धीमी शुरूआत को एक बड़े स्कोर में तब्दील कर दिया। वहीं, रिंकू सिंह ने 15 गेंद में 23 रन का योगदान दिया और 3 चौके जड़े। रसेल और रिंकू सिंह ने 33 गेंद में 81 रन की साझेदारी निभाई जिससे केकेआर ने अंतिम पांच ओवर में 85 रन जोड़े। रसेल ने इस पारी में 3 चौके और 7 छक्के जड़े। गेंदबाजी में हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने तीन विकेट झटके। जबकि मारकंडे ने 2 विकेट चटकाए और पैट कमिंस ने 1 विकेट हासिल किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी. नटराजन

इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: क्या बोले कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ सीएन अश्वथ नारायण, क्या है लोकसभा चुनाव में कर्नाटक का रोल?
IPL 2024: चेन्नई ने इस खिलाड़ी को बनाया बस नाम का कप्तान, मैदान पर ये खिलाड़ी कर रहा कप्तानी

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।