IPL 2024: राजस्थान और लखनऊ जयपुर में होंगी आमने सामने, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024: आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में पहला और आईपीएल का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके लिए तैयार है। लखनऊ की कमान केएल राहुल के हाथों में रहेगी। तो वहीं, संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालेंगे।

 

इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें

IPL 2024: राजस्थान के पास धमाकेदार ओपनिंग जोड़ी है। यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, जॉस बटलर पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद वापसी के लिए बेताब होंगे। लखनऊ की तरफ से ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस अहम भूमिका निभाएंगे। हालांकि सबकी नजरें शमार जोसेफ पर रहेंगी।

पिच रिपोर्ट

IPL 2024: जयपुर के राजा सिवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों को ही मदद मिलती है। हालांकि कभी-कभी जयपुर में बड़े स्कोर भी देखने को मिलते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 217 रन का बना है और सबसे कम टोटल 59 रन का रहा है। इस मैदान पर आईपीएल के कुल 52 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 मैच जीते हैं। ऐसे में पिच धीमी होने की वजह से पहले टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का फैसला करती है, क्योंकि यहां रनचेज करना आसान होता है।

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024:आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स तीन बार आमने-सामने हुए हैं। इन सभी मैचों में राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि लखनऊ ने एक मैच जीता है।

 

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के मुकाबले के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर का मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान गर्मी का एहसास होगा। आज अधिकतम तापमान 36° डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। जो रात होते होते मैच के साथ 33° डिग्री सेल्सियस पर आ जाएगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2024: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।

लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2024: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 4 रनों से हराकर जीत से किया आगाज
Loksabha Election 2024: क्या बोले कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ सीएन अश्वथ नारायण, क्या है लोकसभा चुनाव में कर्नाटक का रोल?

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।