IPL 2024: लो स्कोरिंग मुकबालें में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से दी मात

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 37 वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच पंजाब के होम ग्राउंड महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर चंडीगढ़ में खेला गया।

IPL 2024: मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पंजाब ने गुजरात को 143 रनों का लक्ष्य थमाया। गुजरात ने पंजाब को तीन विकेट से हराकर मैच अपने नाम दर्ज कर लिया। गुजरात की इस जीत में राहुल तेवतिया का अहम योगदान रहा। उन्होंने 36 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को इस सीजन की चौथी जीत दिलाई।

 

IPL 2024:लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। साहा 13 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, गिल 35 रन बनाकर लौटे। इस मैच में साई सुदर्शन ने 31 रन बनाए। वहीं, डेविड मिलर चार, अजमतुल्लाह उमरजई 13, शाहरुख खान 8 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, राशिद खान 3 रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर बिना खाता खोले नाबाद रहे। पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने तीन और लियाम लिविंगस्टोन ने दो विकेट चटकाए। वहीं, अर्शदीप सिंह और सैम करन को एक-एक विकेट मिला।

दिल्ली ने दिया 143 रनों का लक्ष्य

IPL 2024:टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत प्रभसिमरन सिंह और सैम करन ने की। प्रभसिमरन सिंह 21 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए।
वहीं, कप्तान सैम करन 20 रन बनाकर आउट हो गए। रिले रोसौव 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। वहीं, पंजाब के विकेट कीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए।

लियाम लिविंगस्टोन 6, शशांक सिंह 8 और आशुतोष शर्मा 3 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। जिसके चलते पंजाब किंग्स की टीम लड़खड़ा गई। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए हरप्रीत बराड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 गेंदों पर 29 रन बनाए। हर्षल पटेल बिना खाता खोले आउट हो गए। कैगिसो रबाडा 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

गुजरात टाइटंस की ओर से रविश्रीनिवासन साई किशोर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।
मोहित शर्मा और नूर मोहम्मद ने दो दो विकेट प्राप्त किए। एक विकेट राशिद खान ने लिया।

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024:गुजरात टाइटंस 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर काबिज है। वहीं, सैम करन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स 8 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ नौवें पायदान पर है।

 

किसे मिला मैन ऑफ द मैच

IPL 2024:गुजरात के रविश्रीनिवासन साई किशोर को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन-

सैम कुरेन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-

IPL 2024:रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर और मोहित शर्मा

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:हेड की बल्लेबाजी और टी. नटराजन की गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनों से रौंदा
IPL 2024:पंजाब और गुजरात के बीच आज होगी कांटे की टक्कर ,जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

By Poline Barnard