Israel-Gaza Conflict : हमास के आतंकियों ने इजरायल पर दागे दर्जनों राॅकेट, इजरायल सेना दे रही है मुंह तोड़ जबाव

Israel-Gaza Conflict

Israel-Gaza Conflict: शनिवार 7 अक्टूबर को तड़के सुबह हमास के आतंकियों ने इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे, जिससे एक बार फिर युद्ध की स्थिति बन गई है। आतंकियों ने इजरायल पर धावा बोल दिया है, जिसकी पुष्टि इजरायल के अधिकारियों ने की है और अभी भारत में मौजूद इजरायल के राजदूत ने भी माना कि हमास के आतंकियों ने इजरायल पर धावा बोला है।

Israel-Gaza Conflict: हमास के हमले में एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग घायल

Israel-Gaza Conflict: हमास के हमले में एक व्यक्ति की मौत, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायली सेना ने भी गाजा पट्टी में हवाई हमले किए और इजरायल ने हमास को मुंह तोड़ जबाब दिया। हमास के हमले के बाद इजरायल ने रेड अलर्ट जारी करते हुए हवाई हमले का सायरन बजा दिया। हमास ने गाजापट्टी से करीब 5000 राकेट दागे।

हमास के आतंकवादियों को सिखाऐंगे सबक

Israel-Gaza Conflict: हमास के एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने युद्ध के शुरुआत की घोषणा करते हुए फिलिस्तीनियों से ‘धरती पर आखिरी कब्जे के खिलाफ’ लड़ने की अपील की…  इजराइली सेना की तरफ से कहा गया है कि बड़ी संख्या में आतंकवादियों ने इजराइली इलाकों में घुसपैठ की है। इजराइल पूरी ताकत से लड़ेगा और हमास के आतंकवादियों को सबक सिखाएगा।

हमास ने शुरु किया ऑपरेशन अलअक्सा फ्लड“…

Israel-Gaza Conflict: इससे पहले, हमास ने कहा कि इज़राइल में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे गए, उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने इज़राइली कब्जे के खिलाफऑपरेशन अलअक्सा फ्लड शुरू कर दिया है। ताजा माहौल को देखते हुए इजराइल की सेना ने भी कहा है कि वो जंग के लिए तैयार है। आर्मी ने अपने सैनिकों के लिएरेडिनेस फॉर वॉरका अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही गजा में शिक्षा मंत्रालय ने आज सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

 

इजराइल के लोगों को घर में रहने का आदेश

 

Israel-Gaza Conflict: सीएएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हमले के बाद इजरायल के कई हिस्सों में सायरन बजे। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि “पीएम और रक्षा मंत्री तेल अवीव में रक्षा बलों के मुख्यालय में सुरक्षा का मूल्यांकन कर रहे हैं। इसके साथ ही, फ़िलहाल इज़राइल ने निवासियों को घर के अंदर रहने का आदेश दिया है।”

इज़रायली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग: आपसी जिम्मेदारी और संकल्प दिखाने का किया आह्वान

Israel-Gaza Conflict: इज़रायली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने कहा है कि इज़रायलएक बहुत ही कठिन क्षण का सामना कर रहा हैलेकिन वहउन सभी लोगों पर काबू पा सकता है जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि सभी से होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करने और आपसी जिम्मेदारी और संकल्प दिखाने का आह्वान किया।”

हमास की नापाक हरकत के बाद इजरायल के विदेश मंत्रालय ने चेतवानी देते हुए कहा कि “हमास के आतंकी संगठन को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि “एक घंटे पहले हमास के आतंकी संगठन ने हमला किया। उन्होंने रॉकेट दागे और इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की… इजरायली डिफेंस फोर्स नागरिकों की रक्षा करेगी और हमास के आतंकियों को सबक सिखाएगी।” 

आखिर क्या है हमास

Israel-Gaza Conflict: इजरायल से दुश्मनी मोल लेने वाला हमास फिलिस्तीन का एक इस्लामिक चरपंथी संगठन है। साल 1987 के जनआंदोलन के दौरान शेख अहमद यासीन ने इस संगठन की नींव रखी थी। तब से अब तक हमास, फिलिस्तीनी इलाकों से इजरायल को हटाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है। गाजा पट्टी से ऑपरेट होने वाला हमास, इजरायल को देश के तौर पर मान्यता नहीं देता है और इस पूरे इलाके में एक इस्लामी राष्ट्र की स्थापना करना चाहता है।

जानें क्या है विवाद ?

Israel-Gaza Conflict: आपको बता दें कि गाजा पट्टी के आसपास के क्षेत्र में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष कम से कम 100 साल से भी पुराना है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है। फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर भी अपना दावा जताता है। वहीं, इजराइल भी पूर्वी यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है और ऐसे में आए दिन तनाव की स्थिति बनी रहती है।

 

ये भी पढ़ें…

South Africa Vs Srilanka:दिल्ली में श्रीलंका से भिड़ने को तैयार साउथ अफ्रीका कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट और क्या होगी संभावित प्लेइंग इलेवन
Pak Vs Ned: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का जीत से हुआ आगाज,नीदरलैंड्स को दी 81 रनों से मात
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।