Israel-Gaza Conflict: इजारयली राजदूत नोर गिलोन ने भारत का जताया आभार, कहा कि “हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे, भारत से हमें मिला भरपूर समर्थन”

Israel-Gaza Conflict

Israel-Gaza Conflict: भारत में इजारयली राजदूत नोर गिलोन ने कहा कि हम आतंकियों के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे और हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। भारत से हमें आतंकी हमलों को लेकर कहा भारी समर्थन मिल रहा है। इसके लिए हम भारत का आभार जताते हैं।

इज़राइली राजदूत नोर गिलोन:केवल नैतिक और राजनीतिक समर्थन की आवश्यकता 

Israel-Gaza Conflict: भारत में इज़राइल के राजदूत नोर गिलोन ने हमास के आतंकियों के द्वारा किए गए हमले को लेकर कहा कि “हम भारत से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से, मुझे फोन करने वाले मंत्रियों, व्यापारियों के माध्यम से मिले समर्थन से उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर मिले समर्थन की भी हम सराहना करते हैं और यह समर्थन इसलिए है क्योंकि भारत दुनिया का एक महत्वपूर्ण देश है… इज़राइल को केवल नैतिक और राजनीतिक समर्थन की आवश्यकता है, ज़मीन पर काम करना हम जानते हैं लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने के लिए योजना को निष्पादित करने की क्षमता की आवश्यकता है ताकि हमास फिर से किसी और को धमकी न दे पाए।”

Israel-Gaza Conflict: शनिवार 7 अक्टूबर को तड़के सुबह हमास के आतंकियों ने इजरायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागेजिससे एक बार फिर युद्ध की स्थिति बन गई है। आतंकियों ने इजरायल पर धावा बोल दिया हैजिसकी पुष्टि इजरायल के अधिकारियों ने की है और अभी भारत में मौजूद इजरायल के राजदूत ने भी माना कि हमास के आतंकियों ने इजरायल पर धावा बोला था।इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सेना ने कल से शुरू हुई लड़ाई के दौरान दक्षिणी इजरायल और गाजा पट्टी में 400 से अधिक फिलिस्तीनी आतंकवादियों को मार डाला और दर्जनों को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें…

Israel-Gaza Conflict : हमास के आतंकियों ने इजरायल पर दागे दर्जनों राॅकेट, इजरायल सेना दे रही है मुंह तोड़ जबाव
Sikkim: त्रासदी पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने सीएम तमांग को दिया सहयोग का भरोसा वहीं सीएम ने जताया आभार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।