झारखंड: पलामू में सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण में, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान- ‘जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले से’…

झारखंड
झारखंड: झारखंड के पलामू में दो समुदोयों के बीच में महाशिवरात्रि की पूजा कि तैयारियों के दौरान तोरणद्वार बनाने को लेकर हिंसक झड़प हो गई थी। पांकी में भगत सिंह (मस्जिदचौक पर स्थित मस्जिद के ऊपर से मुस्लिम समाज के लोगों ने शिवभक्तों के ऊपर जमकर पत्थर फेंके गए थे। और जब शिवभक्तों ने अपने बचाव में मुस्लिम समाज पर पत्थर फोके तो मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिद से पेट्रोल बम फेकने शुरू कर दिए। पेट्रोल बम फेंकने की वजह से कई लोग घायल हो गए थे।

झारखंड: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह- जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले से…

वहीं भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह झारखंड के पलामू में दोनों पक्षों के बीच में हुई झड़प के मामले को लेकर कहा कि “मुस्लिम समाज की बढ़ती आबादी मेरे लिए चिंता का विषय नहीं है। जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले जो कट्टरपंथी आ गए हैं वही ऐसा काम करते हैं। आजतक देश में हिंदुओं के द्वारा किसी भी तजिया पर एक पत्थर भी नहीं फेंका गया होगा।”

आईजी राजकुमार लकड़ा: स्थिति सामान्य, जनता अफवाहों पर न दे ध्यान

उसके बाद पलामू के आईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि “महाशिवरात्रि से पहले एक मस्जिद के सामने ‘तोरण द्वार’ लगाने को लेकर दो गुटों में झड़प के एक दिन बाद पलामू के पनकी में धारा 144 लागू है। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। स्थिति सामान्य है। गिरफ़्तारियां हुई हैं। जनता अफवाहों पर ध्यान न दे।”

भारी तनाव की वजह से लगी धारा 144

झारखंड: भारी तनाव होने की वजह से मौके पर डीसीएसपी एवं स्थानीय विधायक घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश में जुटे गए । और अच्छी बात ये रही कि काफी हद तक प्रशासन ने नियंत्रण में कर भी लिया। हालांकि, इलाके में प्रशासन 144 लागू कर दी गई थी। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिसबल भी तैनात कर दिया। सुरक्षा की स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। आपको बता दें कि इससे पहले भी पांकी में सांप्रदायिक हिंसक दंगे हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें…

Lucknow: संत राजूदास ने स्वामी प्रसाद मौर्य का पकड़ा गिरेबां, कहा- बोला था भगवा आंतकी
Tripura Vidhansabha Election 2022: त्रिपुरा में अब तक 37 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, सीएम माणिक साहा, विपक्ष के नेता ने भी डाला वोट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।