Tripura Vidhansabha Election 2022: त्रिपुरा में अब तक 37 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, सीएम माणिक साहा, विपक्ष के नेता ने भी डाला वोट

Tripura Vidhansabha Election 2022: त्रिपुरा विधानसभा के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और अब तक 37 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बोरडोवली विधानसभा क्षेत्र के महारानी तुलसीबती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नं. 16 में मतदान किया। वहीं  त्रिपुरा विधानसभा में विपक्ष के नेता और CPI (M) नेता माणिक सरकार ने अगरतला में वोट डाला।

Tripura Vidhansabha Election 2022: वोट डालने के बाद त्रिपुरा के CM माणिक साहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “जनता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रही है। हमारे लिए यही चुनौती है कि प्रत्येक क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहे हैं लेकिन ये लोग(विपक्ष) कोशिश करेंगे कि ऐसा न हो।”

Tripura Vidhansabha Election 2022: वहीं त्रिपुरा विधानसभा में विपक्ष के नेता और CPI (M) नेता माणिक सरकार ने कहा कि “हमें जानकारी मिल रही है कि कुछ जगह भाजपा के कुछ बदमाश मतदान के दौरान परेशानी पैदा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिससे मतदाता निडरता से अपना वोट न डाल सकें। कुछ जगह पर मतदाता सड़कों पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।”

इससे पहले खुद पीएम मोदी ने त्रिपुरा विधानसभा की कमान संभाली और उन्होंने राज्य में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया था। राजनितिक जानकार मानकर चल रहे है कि मोदी मैजिक चला तो फिर भाजपा की सरकार दुबारा बन सकता है। माणिक साह एक बार फिर से मुख्यमंत्री की शपथ ले सकते है।

गौरतलब है कि 16 फपवरी को त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। चुनाव में 259 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव के नतीजे दो मार्च को आएंगे।

ये भी पढ़ें…

Pm Modi in Tripura: मोदी ने जनसभाओं को किया संबोधित, कहा- “हमारी सरकार त्रिपुरा को त्रि-शक्ति से बढ़ा रही है”
Nikita Yadav Hatyakand: शादी से इंकार करने पर साहिल ने निकिता को उतारा मौत के घाट, श्रद्धा की तरह फ्रिज में रखा शव
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।